नोएडा: आम आदमी पार्टी नोएडा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने शहर के अलग-अलग पार्को में सुबह-सुबह जाकर लोगों को गुलाब के फूल के साथ गुड मॉर्निंग कर दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों को बता रहे है एवं नोएडा में दिल्ली जैसी सस्ती और अच्छी शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था तथा बिजली-पानी और यातायात व्यवस्था को कैसे किया जाये इस पर पार्कों में सुबह मोर्निंग वाक पर आने वाले लोगों से चर्चा कर रहे है।
इस मुहिम की शुरुआत आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने पिछले सप्ताह ही की थी। आज जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन,जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम एवं नोएडा विधानसभा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा ने आज रविवार को सेक्टर 52 नोएडा के कई पार्को में सुबह 7 बजे पार्क में घूमने आये लोगो को गुलाब का फूल देकर गुड मॉर्निंग किया।