भूपेंद्र भटनागर, 11 जुलाई, दिल्ली
Breaking News: Delhi-Meerut Expressway Accident
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में यह घटना घटी। इस हादसे की वजह बताई जा रही है कि हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज बस थी। बस सीएनजी के साथ हाईवे पर रॉन्ग साइड से बेकाबू होकर चल रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद एक ही परिवार के 6 लोगो की मौके पे ही मृत्यु होगाई और शव गाड़ी में ही फसे रह गए। इसके बाद कार के गेट को कटर से काटकर शवों को निकाला गया। शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Delhi Meerut Expressway Accident: खाटू श्याम से आरहा था परिवार।
विडियो मे देखकर ये पता लगता है के स्कूल बस खाली थी और वह रॉन्ग साइड पे चल रही थी। साथ ही, मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहा एक परिवार कार में सवार था। सूचना के मुताबिक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करके TUV 300 कार से आरहा था जो रॉन्ग साइड आरही बस से टकरा गई। हादसे मे एक पुरुष और एक बच्चा भी घायल हुये है जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
देखिए पूरा विडियो: Delhi-Meerut Expressway Accident
Breaking News: दिल दहला देने वाला विडियो, भीषण सड़क हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पे, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की मौत – देखिये पूरा विडियो#roadaccident #expressway #ghaziabad #breakingnews #newsupdate #chetnamanch #delhinews #newsinhindi #hindinews #hindibreakingnews pic.twitter.com/zxYVGODDG3
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 12, 2023
क्यू बढ़ रहे है सड़क हादसे?
एक्सप्रेसवे और हाईवेज़ पर बढ़ते सड़क हादसो के बारे मे आपका क्या कहना है? कहा चूक हो रही है और कैसे इन्हे कम कीया जा सकता है? अपने सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिख कर जरूर भेजे और प्रशाशन तक अपनी आवाज़ पाहुचाए।
देखिये अगली खबर:
Baba Bageshwar : बाबा की एक झलक पाने के लिए पूरी तरह पैक हुई नोएडा मेट्रो, हर स्टेशन पर भीड़ ही भीड़, लग रहे जयश्रीराम के नारें
#roadaccident #expressway #ghaziabad #breakingnews #newsupdate #chetnamanch #delhinews #newsinhindi #hindinews #hindibreakingnews