Site icon चेतना मंच

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिगड़े बोल, महिलाओं को किया अपमानित

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री आजकल ग्रेटर नोएडा में भागवत कथा का प्रवचन कर रहे हैं। उनको देखने और सुनने के लिए लाखों की तादाद में भक्त वहां पहुंच रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की होती है। लेकिन बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री अपने मंच से सरेआम महिलाओं को अपमानित करने वाली बातें कह रहे हैं ,और हैरत की बात यह है कि उनके सामने भक्तों के रूप में बैठी  महिलाएं इन बातों पर तालियां बजा रही हैं ।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर बाबा ने अपनी कथा में महिलाओं को लेकर क्या कुछ कहा है।

बाबा बागेश्वर ने महिलाओं की तुलना जमीन जायदाद प्रॉपर्टी से कर डाली

Baba Bageshwar: बाबा ने कहा “जिस महिला के मांग में सिंदूर नहीं है, गले में मंगलसूत्र नहीं है मान लो वह खाली प्लॉट है जिसका देखने वाला कोई नहीं है,और अगर महिला के मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र है तो समझ लो उस महिला की रजिस्ट्री हो गई है।” यह किस किस्म का बेहूदा अपमानजनक कथन है इसे सुनकर किसी भी सभ्य समाज में लोगों को शर्म आ जाए। लेकिन यह बाबा जो धर्म के ठेकेदार हैं, जो हिंदू धर्म की पुनर्स्थापना की बात करते हैं। बाबा बागेश्वर धाम जो संस्कृति और सनातन परंपरा को पुनर्जीवित करने का दावा करते हैं उनकी महिलाओं को लेकर ये सोच वाकई हैरत में डाल देती है।

महिलाओं का किया अपमान 

भारत में सनातन परंपरा में वैदिक काल में भी मैत्रेयी,गार्गी ,घोषा,अपाला, अरुंधति जैसी विदुषी महिलाएं हुई हैं जो किसी भी तुलना में पुरुषों से कम नहीं थी। उनकी विद्वता का लोहा वैदिक काल में भी माना गया था और आज भी भारत की महिलाएं देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं ऐसे में भारतीय स्त्रियों को मात्र पति की संपत्ति करार देना महिला शक्ति का घोर अपमान है ।
इस वीडियो में भी आप साफ सुन सकते हैं कि बाबा किस प्रकार से महिलाओं को जमीन जायदाद बता कर उन्हें अपमानित कर रहे हैं। महिलाओं की तुलना जमीन जायदाद से की जा रही है जिस पर उनके पति का स्वामित्व है । यह किस तरह की रूढ़िवादी सोच है यह किस तरह के शब्द है जो बाबा के मुंह से निकल रहे हैं। जहां देशभर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात होती है , महिलाएं आज समाज में उच्च पदों पर कार्यरत हैं अपने जीवन को स्वतंत्रता से जी रही हैं ,वहां बाबा महिलाओं को पुरुष की प्रॉपर्टी बताकर इस तरह उनका सरेआम अपमान कर रहे हैं और हैरत की बात यह है कि किसी महिला आयोग या महिला संगठन की नजर बाबा के इस बयान पर अभी तक नहीं गई है ।

सोशल मीडिया पर बाबा के इस बयान की हो रही आलोचना

लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर लोग जमकर बाबा के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं आप भी पढ़िए यह ट्वीट जिसमें बाबा के इस बयान को बेहूदा बयान करार दिया गया है।

बाबा बागेश्वर धाम कई बार इस तरह की अनर्गल बातें अपनी कथा के दौरान करते हैं वह अपने भक्तों को पागल कह कर संबोधित करते हैं और कई बार तो आपत्तिजनक शब्द भी बोल देते हैं फिर भी बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के अंधभक्त अंधी आस्था में उनके इन अपमान भरे शब्दों को भी शायद प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं। सवाल यहां यह भी उठता है कि यह किस तरह की भागवत कथा है जहां पर महिलाओं को लेकर इस तरह की अपमानजनक बातें की जा रही हैं। बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Baba Bageshwar : अभी भी जारी है बाबा बागेश्वर धाम वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘फ्लाप शो’

Exit mobile version