Site icon चेतना मंच

Breaking News SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में हैरान कर देने वाला बड़ा खुलासा, किसी ने नहीं सोचा था की ये हो सकती है सच्चाई

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

भूपेंद्र भटनागर, 17 जुलाई 2023, मुंबई

Breaking News SSR Case: 14 जून 2020 वो बदनसीब तारीख थी जब लाखो फैंस का दिल टूट गया था और हर न्यूज़ चैनल पर ये न्यूज़ छाई हुई थी कि सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले घर के बेडरूम मे पंखे से मृत लटके पाये गए है। शुरुआती जांच मे सबको यही कहा गया कि उन्होने आत्महत्या की है। आधिकारिक पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट मे आया के पंखे से लटकने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई है। तुरंत ही मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी और न्यूज़ चैनलो पर डिबेट्स की बाढ आ गई।

सुशांत सिंह राजपूत

Breaking News SSR Case: रहस्य अभी बाकी था

छानबीन से पता लगा कि आत्महत्या से एक हफ्ते पहले सुशांत सिंह राजपूत इंटरनेट पर तीन चीजे खोज रहे थे। पहली चीज़ जो वो खोज रहे थे वो था दिशा सालियन की मृत्यु के बारे मे जिनके साथ सुशांत ने कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम किया था और उनकी मृत्यु सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले ही हुई थी। दूसरी चीज़ वो खोज रहे थे खुद के बारे में ही न्यूज़ पोर्टल मे आई खबरें और तीसरी चीज़ जो वो इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे वो थी दिमागी बीमारियों से जुड़ी जानकारियाँ।

सुशांत सिंह राजपूतव

Breaking News SSR Case: आत्महत्या से एक रात पहले 13 जून की रात 2 बजे वे खाना खाकर अपने कमरे मे सोने चले गए रात में उन्होने  दो लोगो को फोन किया। एक उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और दूसरे टीवी कलाकार महेश शेट्टी। पर किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया। सुबह जल्दी उठकर वे फिर से दिमागी बिमरियों जैसे स्किज़ोफ्रेनिया, बाइपोलर डिसऑर्डर और बिना दर्द के मौत के बारे मे इंटरनेट पर खोजने लगे।

14 जून की सुबह वो अपनी बहन से 9 बजे फोन पर बात करते है फिर एक घंटे बाद जूस के साथ अपनी दवाइयां खाते है। जब उनके दो दोस्त जो उनके साथ रह रहे थे और उनका रसोइया उनका दरवाजा खटखटाते है तो सुशांत कोई रिस्पोंस नहीं देते जिसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया जाता है और दरवाजे खुलने पर सुशांत सिंह राजपूत पंखे से लटके मिलते है।

सुशांत सिंह राजपूत

Breaking News SSR Case: रूप कुमार शाह कहा है?

सुशांत के पोस्ट मोर्टम के दौरान उनकी लाश को करीब से देखने वालों मे से एक थे कूपर अस्पताल के मुर्दाघर के अटेंडेंट रूप कुमार शाह, जिन्होने अपने एक इंटरव्यू मे ये दावा किया था की जब सुशांत की लाश को अस्पताल लाया गया था तब उनके शरीर पर कई रहस्यमयी निशान थे, उनकी आंखे फूटी हुई थी और हड्डियाँ टूटी हुई थी, जैसे  मरने से पहले उनको किसी ने बहुत मारा हो। इंटरव्यू मे उन्होने बताया कि उन्होने अपने सीनियर को भी कहा था के ये आत्महत्या नहीं मर्डर लगता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब रूप कुमार शाह गायब है जैसे की उन्हे किसी ने डरा धमका कर चुप करा दिया हो या छुपा दिया हो।

रूप कुमार शाह

देखिये रूप कुमार शाह का संसनीखेज इंटरव्यू 

 

Breaking News SSR Case: भिन्न नज़रिए, अनेकों राय ! पर सच अब जल्दी आएगा सामने।  

ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब मिलने अभी बाकी है। जहां कुछ लोग सुशांत की मौत को महज़ एक आत्महत्या मानते है वही बहुतों का कहना है कि ये एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत का केस फिर से सुर्ख़ियो मे आ गया है। बिहार सरकार ने कोर्ट मे एफ़िडेविट दायर किया है और कहा है कि सुशांत की मौत में डिप्रेशन की थ्योरी एकदम बेबुनियाद है और रिया चक्रवर्ती और उनके साथियो ने पैसो की वजह से सुशांत की जान ली है, जिसका अभी खुलासा होना बाकी है।

शुशान्त के शव को ले जाती मुंबई पुलिस

 

एक सवाल

बिल्डिंग से सुशांत की लाश 4 व्यक्ति भी ठीक से नहीं उठा पा रहे थे तो एक ही व्यक्ति ने उन्हे पंखे से कैसे उतार लिया?

देखिये सवाल उठाती हुई ये विडियो। 

 

Breaking News SSR Case: पर कई सवाल बाकी हैं

कई सवाल है जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले है। उनके दरवाजे को घंटो तक किसने खटखटाया? उनके दो दोस्तो ने दरवाजा तोड़ा क्यों नहीं और लॉकडाउन मे इतनी आसानी से उन्हे चाबी बनाने वाला कहा से मिल गया? उन्होने चाबी बनाने वाले को कमरे मे क्यों नहीं घुसने दिया? सुशांत का दोस्त जो उनके साथ फ्लैट मे रहता था उसने क्यों अपनी स्टेटमेंट इतनी बार बदली अलग अलग न्यूज़ चैनल्स को इंटरव्यू देते हुये? सुशांत कि पर्सनल डायरी से किसने पेज फाड़े थे? क्या था उन पन्नो पर ?

दिशा सलियान की मृत्यु भी बिलकुल सुशांत कि मृत्यु से मेल खाती है, तो एसआईटी ने क्यों कोई नतीजा नहीं निकाला दिशा के  केस मे? जया और रिया कि चैट में साफ पता लग रहा है कि सुशांत को जानबूझ कर रिया द्वारा जबर्दस्ती ड्रग्स दी जा रही थी तो फिर पुलिस ने क्यों छोड़ दिया रिया को बिना पूछताछ के ?क्यों सुशांत सिंह राजपूत कि पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं बताया गया? सीबीआई कब सुशांत केस मे FIR फ़ाइल करेगी? बिहार पुलिस को इन्वैस्टिगेशन से क्यों रोक दिया गया? फोरेंसिक टीम के आने से पहले क्राइम सीन को क्यों पिकनिक स्पॉट बना दिया था पुलिस ने?

आपका क्या मानना है? क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत का खुलासा होने ही वाला है या ये भी दिशा केस की तरह भुला दिया जाएगा? और क्या करना चाहिए सुशांत की मौत का राज़ बाहर लाने के लिए? अपनी राय हमे नीचे कमेंट मे जरूर लिख कर भेजे, क्या पता आपके एक कमेंट से किसी को इंसाफ मिल सके।

पढ़िये अगली खबर 

Anmol Ratna Ep#3: यशस्वी भवः

Anmol Ratna Originals: कई लोग ख्वाब देखते है पर पूरे नहीं कर पाते, ये कहानी एक ऐसे स्वप्नदृष्टा की है जिसने सोती आंखों से देखे हुए ख्वाबों को जागती आंखों से पूरा किया।

 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sushantsinghrajput #cbi #murdercase #शुशान्तसिंहराजपूत #crime #breakingnews #hindinews #newsupdate #latestnews #chetnamanch #bhfyp #newsinhindi

Exit mobile version