Site icon चेतना मंच

Ajmer 92 Trailer Out : टीजर देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे ! रेप,ब्लैकमेलिंग और ख़ुदकुशी की भयानक दास्तां

Ajmer 92 Trailer Out

Ajmer 92 Trailer Out

 

Ajmer 92 Trailer Out : ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है । अजमेर में 1992 के ब्लैकमेल कांड को दर्शाया गया है। ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा अप्रैल 1992 में हुआ था। इसे समाज के सामने लाने वाले पत्रकार संतोष कुमार थे। इस रेप और ब्लैकमेलिंग कांड की शिकार अधिकतर स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियाँ थीं। कहा जाता है की इनमे से बहुत सी लडकियों ने परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी।जिसमें 250 से ज्यादा गैर मुस्लिम लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका सालों तक रेप किया गया था। मास्टरमाइंड अजमेर शहर के यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष खादिम फारुक चिश्ती, खादिम नफीस चिश्ती और खादिम अनवर चिश्ती था। जो अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम था। कहा जाता है कि उनका ग्रुप बंगलों या फार्महाउस पर लड़कियों का गैंगरेप करता था और फिर उनकी न्यूड तस्वीरें खींचकर उन्हें शेयर कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।   इस मामले में कई रसूखदार लोग शामिल होते हैं, जो खुद को समाज का रखवाला होने का दावा करते हैं।  90 के दशक में अजमेर में हुए एक वीभत्स सेक्स स्कैंडल पर बनीं फिल्म ‘अजमेर 92’ इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली है। यह घोषणा रिलायंस एंटरटेनमेंट ने की है।

ट्रेलर के साथ संदेश दिया गया:

इस फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए बताया कि ‘अजमेर 92 ‘इस साल 21 जुलाई को आएगी। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए यूट्यूब पर इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “ग्रिपिंग ट्रेलर में रेप की शिकार हुईं कई नाबालिग लड़कियों की ख़ुदकुशी को दिखाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर दहशत और उन्माद फ़ैल गया था। सच्चाई से पर्दा उठाने जा रही इस फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि इस पर 28 परिवारों के लापता होने की बात कही जा रही है। इस फिल्म मे दिखाया गया है कि पावरफुल लोगो द्वारा लाचार लडकियों को कैसे ब्लैकमेल किया जाता था । अजमेर दरगाह कमेटी भी फिल्म का विरोध रही है। साथ ही फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की है।

अजमेर 92 ‘के ट्रेलर मे क्या खास है:

Ajmer 92 Trailer Out

इस फिल्म के ट्रेलर मे लड़कियों के एक के बाद एक रेप, उनकी ब्लैकमेलिंग और उनकी ख़ुदकुशी जैसे पहलुओं पर रोशनी डाली गई है। साथ ही ये भी दर्शाया गया है कि कैसे पुलिस प्रशासन और राजनेताओं ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी।’अजमेर 92′ के टीजर को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ मुस्लिम संगठन फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

 

21 जुलाई को रिलीज होने वाली है फिल्म:

पहले फिल्म की रिलीज डेट 14 जुलाई थी जो की बाद मे बदल कर 21 जुलाई कर दी गई ।’अजमेर 92′ का निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह ने किया है, जबकि इसकी कहानी सूरज पाल रजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह ने मिलकर लिखी है।फिल्म का टीजर देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म में मनोज जोशी, करण वर्मा, जरीना वहाब, राजेश शर्मा और शालिनी कपूर जैसे स्टार्स हैं।जिन्होनें अपनी दमदार अभिनय से फिल्म को जीवन्त बना दिया है ।

Bhumi Pednekar Birthday Special- भूमि पेडनेकर खुद से 5 साल छोटे इस शख्स को कर रही डेट, किसिंग वीडियो हुआ था वायरल

#ajmer92trailerout  #ajmer #rajasthan #congress #ashokgehlot #zarinavahab #rajeshsharma #shalinikapoor #manojjoshi

Exit mobile version