Site icon चेतना मंच

Gorakhpur Cruelty: बेजुबानों से क्रूरता: जहर देकर, माँ और 5 बच्चों को मार डाला !

Gorakhpur News

Gorakhpur News

Gorakhpur Cruelty, उत्तर प्रदेश हिन्दी न्यूज़: गोरखपुर में बेजुबानों से क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक व्यापारी ने एक कुतिया और उसके 5 शावकों को जहर देकर मार डाला। जब अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो व्यापरी उनसे उलझ गया। बेजुबानों पर हुई क्रूरता देख वहां के अन्य व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची डॉयल 100 की पुलिस ने पहले तो आरोपी व्यापारी को वार्निंग देकर छोड़ दिया। लेकिन, इससे नाराज होकर उसने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी, और फिर बचे हुए बेजुबानों पर भी पेट्रोल डालकर उनकी भी हत्या कर दी। यह पूरा मामला कॉम्प्लेक्स में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गया। घटना कैंट इलाके के खोवा मंडी गली स्थित होटल सन प्लाजा के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स की है।

व्यापारियों ने दर्ज कराया केस

बुधवार को कॉम्प्लेक्स के नाराज व्यापारियों ने इसकी लिखित शिकायत कैंट पुलिस से की है। उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया, कुछ व्यापारियों ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन देर शाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया

Gorakhpur Cruelty: मोबाइल की दुकान चलाता है आरोपी

दरअसल, गोरखनाथ इलाके के हुमांयुपुर के रहने वाले गौरव साधवानी ने कैंट पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया है, ‘कैंट इलाके के खोवा मंडी गली स्थित होटल सन प्लाजा के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है। दुकान के उपर के कमरे में गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज नाम का एक व्यक्ति भी किराए पर कमरा लेकर एराइज कम्प्यूटर नाम मोबाइल की दुकान चलाता है। इन दिनों कॉम्प्लेक्स में एक कुतिया ने कुछ बच्चों को जन्म दिया था। मंगलवार को कुत्ते अपनी मां के साथ खेल रहे थे।’

जहर देकर कुत्तों की ली जान

इस बीच गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज वहां पहुंचा और खाने की चीज में जहर मिलाकर कुत्तों को खिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी को ऐसा करते गौरव और अन्य व्यापारियों ने देख लिया तो इसका विरोध किया। लेकिन, वह व्यापारियों से ही उलझ गया। इसके बाद नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत डॉयल 100 पर की। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुकानदार को डांट डपटकर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर लौट गई। हालांकि, कुत्तों की मौत की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के सफाई कर्मी मृत कुत्तों को ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, नाराज व्यापारियों ने उन्हें शवों को ले नहीं जाने दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं होगी, वे शवों को यहीं रखे रहेंगे।

Gorakhpur Cruelty

अगली बड़ी खबर 

Chithera Land Scam Update: घोटाले के मास्टर मांइड यशपाल तोमर का साथी लेखपाल गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#gorakhpur #यूपी #uttarpradesh #breakingnews #hindinewsupdate #न्यूज़ #हिन्दीन्यूज़ #newsinhindi #uppolice #UP

 

Exit mobile version