Moto GP Event In Greater Noida: देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आयोजित होने वाली मोटो जीपी रेस को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की
Moto GP 2023 In Greater Noida
सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीपी रेस आयोजित होगी। यह रेस आगामी 22 सितंबर से 24 सितंबर तक तक चलेगी । उक्त रेस का आयोजन “फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स कम्पनी” द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतियोगियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसमें लगभग 10 हजार से अधिक विदेशी दर्शक, उद्योगपति, गणमान्य व्यक्तियों एवं राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के लोग सम्मिलित होंगे।
देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीपी रेस
इस आयोजन में करीब 1.5 लाख लोगों के हिस्सा लेने की सम्भावना है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस रेस को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकाल, डिप्लोमेटिक प्रोटोकाल का बेहतर तरीके से पालन करना होगा।
Moto GP Event 2023 In Greater Noida 22 सितंबर से 24 सितंबर तक तक आयोजित होगी रेस
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मोटो जीपी रेस के लिए अभी से रूपरेखा बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया ख़ान और स्टॉफ आफिसर ह्रदेश कठेरिया भी मौजूद रहे।
MOTOGP Bharat 2023 : स्पीड के जुनून के बीच दुनियाभर में फैलेगा ग्रेटर नोएडा का नाम
MotoGP Event News सितंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा में चढ़ेगा बाइक रेसिंग का जुनून, तैयारियां शुरू
#MotoGP #MotoGPEvent2023 #GreaterNoida #ग्रेटरनोएडा #स्पोर्ट #MotoGPBharat #मोटोजीपी2023