Site icon चेतना मंच

‘इंडिया’ गठबंधन पर PM ने कहा- ‘इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया में भी इंडिया’

India News

India News

India News /नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमकर बरसे। उन्होंने ‘इंडिया’ की तुलना इंडियन मुजाहिददीन तथा ईस्ट इंडिया से करते हुए कहा कि दोनों में ही इंडिया है। इंडिया नाम के इस्तेमाल से कुछ नहीं हो पाएगा।

India News

मॉनसून सत्र में मणिपुर पर जारी संग्राम के बीच सोमवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।

मानसून सत्र में पहली संसदीय दल बैठक

मॉनसून सत्र में यह पहली संसदीय दल की बैठक थी। यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

दरअसल, संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। लेकिन मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है।

संजय सिंह के निलंबन पर मचा बवाल

संजय सिंह पर हुई निलंबन की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। इतना ही नहीं कार्रवाई के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर धरना भी दिया। इस प्रदर्शन में ‘आपÓ सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा टीएमसी से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, सीपीएम से बिनॉय विश्वम, सीपीआई से राजीव के अलावा बीआरएस नेता भी शामिल हुए। India News

बड़ी खबर : आर्मी स्कूल के स्टूडेंट को आ रहे पाकिस्तान से फोन, मांगी जा रही पर्सनल डिटेल्स

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version