Site icon चेतना मंच

Harmanpreet Kaur Ban: टीम इंडिया की कप्तान हरमन पर बैन लगने से, भारत की पदक की उम्मीदों को लगा झटका

Harmanpreet Kaur Ban

Harmanpreet Kaur Ban

 

Harmanpreet Kaur Ban: जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, ठीक वैसा ही हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Womens Indian Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान किए गए उनके अभद्र व्यवहार के लिए पहले मैच फीस और डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई थी। अब उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। ये टीम इंडिया की एशियाई खेलों में क्रिकेट में पदक की उम्मीदों के लिए बड़ा झटका है।

आईसीसी ने हरमनप्रीत पर लगाया बैन

Harmanpreet Kaur Ban: हरमन को पहले 75% मैच फीस और 4 डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई थी। इसके बाद अब उन पर 2 मैच का बैन भी लग गया है। टीम इंडिया की कप्तान हरमन को आईसीसी (ICC) ने 2 अलग-अलग मामलों में ये सजा सुनाई थी। हरमनप्रीत को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 का उल्लंघन करने का दोषी माना गया था, जिस कारण उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था। साथ ही उन्हें 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए थे।

34 साल की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर इसके अलावा दूसरे मामले में ‘इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल 1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, साथ ही 1 डिमेरिट अंक भी दिया गया था। अब उन्हें अपने व्यवहार के लिए 2 मैचो का निलंबन भी झेलना होगा।

इस वजह से मिली सजा

Harmanpreet Kaur Ban

Harmanpreet Kaur Ban: आईसीसी (ICC) की ओर से उन्हें मिली इस कठोर सजा (Harmanpreet Kaur Punishment) की वजह ये थी कि बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (ODI) के दौरान उन्होंने पहले अंपायर के फैसले पर नाखुशी जताते हुए मैदान पर दुर्व्यवहार किया और फिर प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी। साथ ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी तंज़ कसा था।

ये बैन टीम इंडिया के लिए भी है झटका

Harmanpreet Kaur Ban: हरमन पर लगा ये बैन उनके साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए भी बड़ा झटका है। क्योंकि वो अब एशियाई खेलों के 2 मैचों के लिए बाहर रहेंगी। उन्हें अपनी इन हरकतों के लिए जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट की सजा तो मिल ही चुकी थी। साथ ही अब उन पर दो इंटरनेशनल मैचों का बैन भी लग गया है। इस कारण हरमन चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैचों में नहीं खेल सकेंगी।

आईसीसी के किन नियमों के कारण मिली सजा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आचार संहिता के नियम के अनुसार, जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर 4 या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंचता है, तो उन पॉइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है, जिसके बाद उस खिलाड़ी पर बैन लगाया जाता है।

2 डिमेरिट पॉइंट एक टेस्ट या 2 वनडे या फिर 2 टी20 मैच के बैन के बराबर होते हैं। डिमेरिट अंक अपने लगाए जाने के 24 महीने तक खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर बने रहते हैं, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है। इन नियमों के अंतर्गत हरमनप्रीत को बैन किया गया है।

Kargil Vijay Diwas 2023, राष्ट्रिय न्यूज़ – कारगिल विजय दिवस, 24 साल के विजय का सफर, कैसे मन रहा है जश्न ?

Exit mobile version