Noida News (चेतना मंच)। साइबर ठग नित नए नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठग पार्सल में ड्रग्स होने का भय दिखाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां साइबर ठगों ने पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर 4 लाख 91 हजार 625 रुपये ठग लिए।
Noida News
सेक्टर 46 गार्डेनिया गैलरिया निवासी अल्पेश लाठिया ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिन उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके द्वारा भेजे गए पार्सल में ड्रग्स है। उस व्यक्ति ने कहा कि इस संबंध में मुंबई अंधेरी क्राइम ब्रांच के अधिकारी उससे पूछताछ करना चाहते हैं। इसके बाद उसने कॉल को कथित अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया।
उक्त व्यक्ति ने उन्हें जेल जाने का भय दिखाया। विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के नाम पर उससे 4 लाख 91 हजार 625 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी उस पर और रुपये ट्रांसफर करने का दवाब बनाए जाने लगा संदेह होने पर जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बाइक चोर गिरफ्तार
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर आम्रपाली मॉल की पार्किंग में खड़ी की गई चोरी की 4 बाइक बरामद की हैं ।
थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस सीआरपीएफ कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया जिस कारण हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। इस दौरान एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।
Noida News In Hindi
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विवेक गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता निवासी कुलेसरा पुस्ता तथा अपने फरार साथी का नाम रतन चौहान बताया। आरोपी ने कबूल किया कि उक्त बाइक चोरी की है। पकड़े गए विवेक गुप्ता से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर आम्रपाली मॉल के बेसमेंट में खड़ी की गई चोरी की तीन और बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह दुपहिया वाहनों को चोरी करने के बाद आम्रपाली मॉल की पार्किंग में खड़ा कर देते थे। Noida News
बड़ी खबर : हाईकोर्ट से मिली ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को जारी रखने की मंजूरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।