Site icon चेतना मंच

Baba Bageshwar : “मैनेजमेंट” का मास्टर निकला बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का चेला, कर दिया बड़ा खेल

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar : नोएडा। आपने दुनिया के ढ़ेर सारे मैनेजमेंट के ज्ञाताओं के विषय में पढ़ा व सुना होगा। शायद यह कभी न सुना हो कि धर्म-कर्म की बात करने वाले संत महात्मा भी “मैनेजमेंट” जानते हैं। ऐसा ही एक मामला बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का प्रकाश में आया है। बाबा का एक चेला “मैनेजमेंट” का बड़ा मास्टर निकला है। इस चेले ने अदालत से लेकर UP पुलिस तक को ऐसे मैनेज किया है जैसे शायद ही कोई बड़े से बड़ा MBA का डिग्री होल्डर कर पाता।

Baba Bageshwar

हिन्दी न्यूज़ चेतना मंच की तरफ से पाठकों को बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा थी। इस कथा के दौरान 12 जुलाई को बाबा का दिव्य दरबार लगा था। दिव्य दरबार में बाबा के एक चेले ने बेहद प्रतिष्ठित परिवार की एक महिला को जबरन उठाकर भीड़ में फेंक दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरी के सूरजपुर थाने में पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए IPC की धारा 354, 337, 323 व 504 के तहत मामला दर्ज किया था। आपको बता दें कि IPC की धारा 354 किसी महिला का शील भंग करने के गंभीर अपराध करने वाले अपराधी के विरुद्ध लगाई जाती है। यह गैर जमानती धारा है। धारा 354 के अपराधी को पांच वर्ष या उससे अधिक की सजा का प्रावधान है।

सब कुछ कर दिया मैनेज

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री तो अपनी कथा करके चले गए। कथा समाप्त होते ही महिला का शील भंग करने वाला बाबा का चेला मुकुल त्यागी अपने विरूद्ध दर्ज गंभीर धाराओं वाली FIR को मैनेज करने में जुट गया। पुलिस के अंतरंग सूत्रों ने चेतना मंच को बताया कि कथा के आयोजन से कमाए गए मोटे धन के बल पर आरोपी चेले ने सब-कुछ “मैनेज” कर लिया है।

पीड़िता ने आरोपी के पक्ष में दिया बयान

नोएडा पुलिस के सूत्रों का दावा है कि जिस भक्त महिला को बाबा के चेले ने सरेआम बेइज्जत व घायल किया था। उस महिला ने “चेले” के पक्ष में ही बयान दे दिया है। बयान भी ऐसा दिलवाया गया है कि अदालत से लेकर पुलिस तक हर कोई अचरज में है। ऐसा बयान कि जिसे पढक़र आप भी बोल उठेंगे कि जय हो बाबा बागेश्वर धाम सरकार की।

Read More – Swami Rambhadracharya : नोएडा में रामभद्राचार्य की कथा के मंच से हो रही है राजनीति, किया सोनिया गांधी का विरोध

दिव्य शक्ति आ गयी थी

इस मामले में पीड़िता को नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने खोज लिया। पुलिस के अनुरोध पर कानून के तहत धारा-164 में पीड़िता के बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए। अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि घटना के समय वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थी। अचानक उसके अंदर कोई दिव्य शक्ति प्रवेश कर गई थी। उस शक्ति के कारण उसके शरीर ने “खेलना” शुरू कर दिया। तभी पीड़िता की मां ने वहां मौजूद एक सेवक को कहा कि उसकी बेटी को वहां से उठाकर बैरिकेट की दूसरी तरफ कर दें। उस सेवक (चेले) ने ऐसा ही किया। इस बयान को सुन व पढक़र हर कोई बोल रहा है कि “जय हो बाबा बागेश्वर धाम सरकार की” आप भी बोलो बाबा व बाबा के चेले “मैनेजमेंट” गुरू की जय।

Baba Bageshwar – कौन है मुकुल त्यागी ?

आपको बता दें कि मुकुल त्यागी हापुड़ जिले के सूधना गांव का मूल निवासी है। सूधना गांव वझीलपुर कस्बे के पास है। बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ग्रेटर नोएडा में कथा कराने वाले अमृत कल्याण ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष है। मुकुल त्यागी ने अपने आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी का पता दर्ज करा रखा है। मुकुल त्यागी इन दिनों गाजियाबाद शहर में रहता है। लोग सवाल पूछ रहे कि महिला के साथ IPC की धारा 354 जैसे मामले का अपराध करने वाला यह व्यक्ति ‘खुला’ क्यों घुम रहा है ? Baba Bageshwar

ग्रेटर नोएडा में सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, पिता और पुत्र की ली जान, मां गंभीर रूप से घायल Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version