Site icon चेतना मंच

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में कोहली करेंगे वापसी, सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्राॅ हो गया था। अगले टेस्ट मैच कल के दिन खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। कोहली (KOHLI) को टी 20 विश्व कप के बाद आराम दिया गया था। वहीं पहले टेस्ट मुकाबले भी कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में अगला टेस्ट मुकाबला उनके लिए काफी अहम होने जा रहा है। हालांकि इस मैच में कोहली की जगह कोन आ सकता है, इस पर सवाल बना हुआ है।

विराट कोहली का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वे अगले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया (INDIA) ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होने 2014 में टेस्ट कप्तानी की जिंम्मेदारी संभाली थी। इस दौरान कोहली ने 30 मैचों में कप्तानी की है। इसके बाद भारत में हुई सीरीज में भारत ने काफी संतोषजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय मैदान पर कोहली एंड कंपनी ने सिर्फ दो मुकाबले हारे हैं। वहीं 23 मुकाबलोंं में जीत हासिल हुई है।

भारतीय सरजमीन पर कोहली की टीम को हराना काफी मुश्किल है। उनको घरेलू मैदान पर हराना विरोधी टीम के लिए सपने जैसा है। ओवरआल रिकाॅर्ड की बात करें तो 2014 के बाद अभी तक 65 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें 38 मुकाबले में टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं 16 मुकाबले में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है।

कोहली का 2021 में काफी साधारण रहा है प्रदर्शन

कोहली 2021 में 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनका प्रदर्शन इन मैचों में काफी साधारण रहा है। उन्होंने 9 मैचों में केवल 447 रन बनाया है। उनको टेस्ट मैच में शतक (CENTURY) लगाए हुए 2 साल हो चुके हैं। उन्होंने आखरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में लगाया था। उस टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने 126 रन बनाया था।

Exit mobile version