Site icon चेतना मंच

Mau News: डॉक्टर ने की शर्मिंदगी की सारी हदें पार,मरे हुए बच्चे को वेंटिलेटर पर रख कर वसूले पैसे

MAU

MAU

Mau News:  वो डॉक्टर जिससे भगवान का दर्जा दिया जाता है,पर यही जान बचाने वाला डॉक्टर अगर हैवान बन जाये तो आप ऐसे में क्या कहेंगे। दूसरी ज़िन्दगी देने वाला ये भगवान का रूप ही अगर ज़िन्दगी और मौत के बीच का अंतर नहीं समझेगा तो कौन समझेगा । ऐसा ही एक शर्मशार कर देने वाला कारनामा मऊ जिले के सदर तहसील क्षेत्र के विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में सामने आया है। जंहा एक मरे हुए जन्मजात बच्चे को वेंटिलेटर पर डाल दिया गया और उसके परिवार वालों से पैसे वसूले गए।

पहले ही मर चुका था बच्चा

Mau News:  जिले में शनिवार को एक नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर तहसील क्षेत्र के विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया,जंहा पर दो दिन इलाज़ चलने के बाद बच्चे को वेंटिलर पर डाल दिया गया और इलाज़ के नाम पर परिवार से बेतहाशा पैसे वसूलें गए और फिर विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चे को वाराणसी  रेफेर कर दिय। जब परिवारजन बच्चे को लेकर वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे तो वँहा के एक चिकित्सक ने यह बताया की बच्चे की मौत 3 घंटे पहले ही हो चुकी है जिसके बाद परिवारजन वाराणसी से वापिस विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पहुंचे और वह जाकर जम कर हंगामा किया और हॉस्पिटल प्रशासन पर मरे हुए बच्चे का इलाज करने का आरोप भी लगाया।

वेंटिलेटर पर रखने के एवेज में मोटी रकम कराई जमा

कोपगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा हॉस्पिटल में शनिवार को डिलीवरी के बाद एक नवजात बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद कृष्णा हॉस्पिटल ने बच्चे को विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया। शनिवार को बच्चे को भर्ती करने के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधर नहीं आ रहा था जिसके बाद वँहा के डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बच्चे को वेंटिलेटर पर रखने की बात कही और वेंटिलेटर पर रखने के एवेज में मोटी रकम जमा करवाई।

क्या कहा डॉक्टर ने

Mau News: वंही डॉक्टर का कहना है की बच्चे को शनिवार को देर रात एडमिट कराया गया था और उसका दो दिन उपचार चला पर उसके बाद भी हालत में सुधार न आने की वजह से उसे वाराणसी रेफर किया गया। डॉक्टर का कहना यह भी है की परिवार वालों को बाकायदा बच्चे की हालत दिखा कर वाराणसी रेफर किया गया था। अगर बच्चा वँहा मरा होता तो उनको पहले ही पता चल गया होता और जंहा तक बात पैसे वसूलने के है तो परिवार से कोई बेतहाशा पैसे नहीं वसूले गए। वंही मौके पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराते हुए आगे की कारवाई में जुट गई है।

Noida News : देश के सबसे सुन्दर शहर में बसने का शानदार मौक़ा, एयरपोर्ट के पास निकली प्लाटों की योजना

Exit mobile version