UFO NEWS: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूएफओ को देखने का दावा किया जा रहा है, जो एकदम बिजली की रफ्तार से उड़ते हुए कुछ ही सेकंड में गायब भी हो जाता है। इस नजारे ने लोगों को सोच में डाल दिया है क्या धरती के अलावा ब्रह्मांड में किसी और ग्रह पर भी जीवन है और अगर है तो वो कैसे दिखते होंगे? ये अब तक रहस्य ही बना हुआ है। हालांकि दुनियाभर में एलियंस को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है।
UFO NEWS : एलियंस होते हैं या नहीं
कुछ लोगों का मानना है कि एलियंस होते हैं और वो दूसरे ग्रहों के अलावा धरती पर भी रहते हैं, जबकि कुछ लोगों को इन बातों पर जरा भी विश्वास नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें एलियंस या एलियंस के विमान यानी यूएफओ को देखने का दावा किया जाता है। आजकल ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसने लोगों को सोच में डाल दिया है।
UFO NEWS : कुछ ही सेकंड में हुआ गायब
दरअसल, आसमान में कड़कती बिजली के साथ यूएफओ को देखने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र के किनारे दो लड़कियां खड़ी हैं, जबकि बीच समुद्र में दो बड़े जहाज कहीं जा रहे होते हैं। तभी मौसम खराब हो जाता है और आसमान में बिजली कड़कने लगती है। इसी बीच तेज रोशनी वाली कोई चीज एकदम बिजली की रफ्तार से वहां से गुजरती है। पहली बार में तो आप भी नहीं समझ पाएंगे कि कोई रहस्यमय चीज आसमान में उड़ भी रही थी, लेकिन वीडियो को अगर स्लो मोशन में देखें तो आपको पता चल जाएगा कि वो कोई अज्ञात वस्तु है, जो आसमान में उड़ती हुई चली जाती है। वो अज्ञात चीज महज कुछ ही सेकंड में आसमान से गायब हो जाती है।
UFO NEWS : तूफानी आसमान में यूएफओ देखा गया
इस नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RT_com नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘तूफानी आसमान में यूएफओ देखा गया’ महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 22 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई कह रहा है कि वो कोई यूएफओ नहीं था, तो कोई कह रहा है कि वो असल में लाइटनिंग इफेक्ट था, जिसे देखने से लगा कि वो एलियंस का विमान था, जबकि कुछ यूजर्स उसे मिसाइल भी करार दे रहे हैं।
Nepal Tourism : कम खर्च में घूम आइये नेपाल, हर साल लाखों की संख्या मे पहुचतें है सैलानी