Site icon चेतना मंच

Amit Shah : कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया

Amit Shah

Amit Shah

Amit Shah : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने कलावती बंदूरकर नामक उस महिला के बारे में झूठ बोला है जिससे राहुल गांधी ने 2008 में मुलाकात की थी।

Amit Shah : सदन में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस सौंपा है।

Amit Shah

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैंने अमित शाह जी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है क्योंकि उन्होंने कल कलावती के विषय पर संसद को गुमराह किया।’’

कांग्रेस ने कलावती का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह राहुल गांधी की तारीफ करती सुनी जा सकती हैं।राहुल गांधी ने 2008 में महाराष्ट्र के विदर्भ में कलावती के पति के आत्महत्या करने के बाद उनसे मुलाकात की थी।शाह ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि था कि एक नेता के राजनीतिक करियर को शुरू करने के 13 “असफल” प्रयास किए गए।

Amit Shah

Amit Shah : कलावती की कहानी, शाह की जुबानी

उन्होंने यह भी कहा था कि इस नेता (राहुल) ने कैसे एक गरीब महिला कलावती की कहानी सुनाई थी।

शाह ने कहा था कि यह मोदी सरकार ही थी जिसने सुनिश्चित किया कि कलावती को घर मिले और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक पर मोदी की आलोचना की

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version