England Squad: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम टीम की घोषणा कर दी है। गत चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड के चयन में कुछ हैरतअंगेज़ फैसले लिए हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जिनका चयन तय माना जा रहा था, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि कुछ खिलाड़ियों की अचानक से टीम में एंट्री हो गई है।
अचानक से टीम में स्टोक्स और एटकिंसन को मिली जगह
इंग्लैंड (England) टीम की घोषणा होने पर इसमें बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल था, जिससे स्टोक्स के संन्यास से वापस लौटने की खबरें सही साबित हुईं। दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पिछली साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसी तरह जो दूसरा नाम चौंकने वाला था, वो नाम था 25 वर्षीय गस एटकिंसन का नाम। उन्हें अचानक से टीम में जगह दी गई है। उन्हें पहली बार ये मौका दिया गया है।
England Squad: एटकिंसन को इंग्लैंड की टीम में काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन के बाद शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान काफी चोटों का सामना किया है, जिसका उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा है। 25 वर्षीय गस एटकिंसन ने अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।
England Squad: ब्रूक और आर्चर को किया बाहर
जो बड़े नाम इस लिस्ट से नारारद हैं, वो नाम हैं युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम। इन दोनों को आश्चर्यजनक रूप से टीम में शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आर्चर बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है।
अभी आईसीसी को टीम लिस्ट सौपने में समय बाकी है
England Squad: इंग्लैंड ने अभी जो टीम घोषित की है, वो अंतरिम टीम है, लेकिन उनके चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस बात की पुष्टि की है कि जिन 15 खिलाड़ियों को अंतरिम स्क्वाड में शामिल किया गया है, वही वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल रहेंगे। यही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलेंगे।
टीमों की घोषणा की तारीख 5 सितंबर है, तब तक किसी देश को अपनी अस्थायी वर्ल्ड कप टीम की लिस्ट औपचारिक रूप से आईसीसी को सौंपने की ज़रूरत नहीं है। वो चाहे तो उसमें बदलाव कर सकता है। उसे फाइनल लिस्ट 5 सितंबर को देनी होगी और इसके बाद भी 28 सितंबर तक इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।
England Squad: चयनकर्ताओं ने टीम चयन से चौंका दिया है
इंग्लैंड ने इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा निर्णय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल करना है। उनके अलावा आश्चर्यजनक रूप से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में गस एटकिंसन को भी शामिल किया गया है। जबकि स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर रखा गया है।
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा इंग्लैंड
England Squad: इंग्लैंड को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिससे उसे विश्व कप की तैयारी में और अपना विश्व विजेता का खिताब बचाने में सहायता मिल सके। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड का वर्ल्ड कप अभियान 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के शुभारंभ के दिन ही शुरू होगा, जब वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से ही एक बार फिर भिड़ेंगा।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की अंतरिम स्क्वाड इस तरह है-
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
England Squad
अगली खबर Noida News : नोएडा के बूढ़ों और बच्चों को बड़ी सौगात देगा नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#englandsquad #worldcup2023 #england #benstokes #harrybrook #jofraarcher