नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के खिलाफ चल रहा किसानों का संघर्षपूर्ण आंदोलन आज 98वें दिन भी जारी रहा। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के कुछ अफसरों के इशारे पर प्राधिकरणक के कर्मचारियों एवं किसानों को आपस में लड़ाने का भी प्रयास किया गया। इस प्रयास को किसानों ने पूरी तरह से विफल कर दिया है ।नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा लगाए गए पोस्टर एवं होर्डिंगों(Poster and Hoarding) को किसानों ने फाडक़र अपने पैरों के नीचे रौंद डाला। किसानों(Farmers Protest) ने एक बार फिर घोषणा की है कि हम अपना हक लिए बिना आंदोलन को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं करेंगे।
सब जानते हैं कि नोएडा क्षेत्र के किसान पिछले 45 वर्षों से नोएडा प्राधिकरण के अन्याय पूर्ण नीतियों का शिकार रहे हैं। दर्जनों मांगे आज भी लंबित हैं। तमाम मांगों को लेकर नोएडा के किसान पिछले 98 दिनों से आंदोलनरत हैं। कल से प्राधिकरण के दफ्तर को पूरी तरह किसानों ने अपने कब्जे में ले रखा है। कल देर रात नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल ने घोषणा की थी नोएडा प्राधिकरण के सभी कर्मचारी एक साथ एकत्र होकर प्राधिकरण में जबरन प्रवेश करेंगे। आज सुबह कर्मचारियों के प्रवेश के दौरान किसानों व कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हुई। किसानों ने एंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा लगाए गए पोस्टर होर्डिंग अपने पैरों से कुचल डाले।
समाचार लिखे जाने तक प्राधिकरण के बाहर हजारों की संख्या में किसान, महिलाएं एवं युवा मौजूद थे। इस बीच किसान नेता सुखबीर ने घोषणा की है किसान (Farmers Protest)अपना हक लिए बिना किसी भी कीमत पर आंदोलन वापस नहीं लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर किसानों के आंदोलन को कमजोर करके तोडऩा चाहते हैं। अब किसान सारी साजिशों के प्रति सावधान हैं और किसी भी कीमत पर अपनी मांगे पूरी कराए बिना आंदोलन को वापस लेने वाले नहीं हैं।