Work from Home: केंद्र की ‘वर्क फार्म होम’ कानून लाने की तैयारी,
Sonia Khanna
राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। कोरोना वायरस (Corona) महामारी के चलते देश में ‘वर्क फ्रॉम होम’(Work From Home) संस्कृति की काम करने की एक नई परम्परा शुरू हुई है। जिसके चलते लोग घर से ही अपने कार्यालय के तमाम कार्य बाहर निकलने का जोखिम उठाए बगैर कर रहे हैं। हालांकि अभी यह नियोक्ता की मर्जी पर है कि वह यह सुविधा दे अथवा नहीं। लेकिन सरकार अब इसको लेकर कानून बनाने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार,वर्क फ्रॉम होम को लेकर कुछ विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों के लिए काम के घंटे तय करना और घर से काम करने के चलते बिजली और इंटरनेट के उपयोग के लिए उनके द्वारा किए गए अतिरिक्त खर्चों का भुगतान शामिल है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहाकि भारत में वर्क फ्रॉम होम को नियम के दायरे में लाने की चर्चा शुरू हो गई है। जिसे आगे चलकर औपचारिक रूप से कानूनी दर्जा दे दिया जाएगा। इसके लिए एक सलाहकार समिति भी बनाई गई है। जिसमें एक कंसलटेंसी कंपनी को भी शामिल किया जा रहा है। जो भविष्य में महामारी जैसे हालात में कैसे काम किया जा सकेगा,उसे निर्धारित करने और हितधारकों को इससे होने वाले लाभ को तय करने में मदद करेगी। बतादें कि दुनिया के कई अन्य देश इस तरह के कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं पूर्तगाल में कानून प्रभावी हो गया है।