Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा के कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के साथ हुए शर्मनाक व्यवहार के बाद ,BSAऐश्वर्या लक्ष्मी का एक्शन, बच्चों को कक्षा में मिली जगह

Greater Noida School News

Greater Noida School News

Greater Noida School News : ग्रेटर नोएडा स्थित कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गौतमबुद्ध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने तुरंत कार्रवाई की है। मामले की सूचना मिलते ही ऐश्वर्या लक्ष्मी ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर बच्चों को दोबारा क्लास में जाने की अनुमति दिलवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

क्या था पूरा मामला 

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा के कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में 3 साल पहले 12 से 13 बच्चों के ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिले कराए गए थे। दाखिले को 3 साल होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों से दोबारा आय प्रमाण पत्र की मांग की गई। आय प्रमाण पत्र जमा ना करने पर स्कूल प्रिंसिपल के आदेश अनुसार बच्चों को क्लास से निकालकर अलग बिठा दिया गया था। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रही थी। लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जब इस बारे में अभिभावकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा काफी दिनों से फोन आ रहे हैं कि या तो आय प्रमाण पत्र जमा करो नहीं तो अपने बच्चों को वापस ले जाओ। साथ ही बच्चों को क्लास में ना बिठाकर क्लास के बाहर अलग रूम में बिठाया जा रहा है।

दोबारा आय प्रमाण पत्र जमा करने का कोई भी प्रावधान नहीं

Greater Noida School News : वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चों को दोबारा कक्षा में बिठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 3 साल बाद दोबारा आय प्रमाण पत्र जमा करने का कोई भी प्रावधान नहीं है। बच्चों के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबर: नामी स्कूल की प्रधानाचार्य की अशिक्षा आई सामने , बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगा आरोप

Exit mobile version