Site icon चेतना मंच

Ghaziabad News: दीक्षित पाल हत्या कांड के बाद विधायक सुनील शर्मा को क्यों लिखना पड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र ?

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News: साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अर्थला के मृतक दीक्षित पाल के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की गुहार लगाई है। 17 अगस्त को युवा दीक्षित पाल की हत्या कर दी गई थी ।

यह था मामला

अर्थला के फाइनेंसर और मोबाइल व्यापारी दीक्षित पाल (35) की 17 अगस्त को घर से बुलाकर हत्या की गई। लाश को बोरी में भरने के बाद स्कूटी से दशमेश वाटिका के पास ले जाया गया। वहां स्कूटी सहित छोड़ दिया गया। पुलिस ने 18 अगस्त को खुलासा किया कि हत्या साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय प्रभारी हरीशचंद्र शर्मा के बेटे आयुष (26) ने की। उसने दीक्षित को मोबाइल खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। मोबाइल न मिलने पर उसने रकम वापस मांगी। रकम नहीं मिली तो हत्या कर दी। आयुष को जेल भेज दिया गया। दीक्षित के परिजनों ने आयुष के साथ तीन और लोग नामजद कराए।

विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लिखा पत्र

Ghaziabad News

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर हत्याकांड के पीड़ित मृतक दीक्षित पाल के परिवार जनों को आर्थिक सहायता करने और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है की 17 अगस्त को 28 वर्षीय दीक्षित पाल की हत्या कर दी गई थी और उसके परिवारजन में मात्र 8 वर्षीय बेटी और पत्नी है। श्री सुनील ने अपने पत्र में लिखा है , मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद थाना कोतवाली के अंतर्गत अर्थला निवासी 28 वर्षीय दीक्षित पाल पुत्र श्री राजकुमार पाल की हत्या कर दी गई थी हत्या का शिकार दीक्षित पाल की 8 वर्षीय बेटी है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग करते हुए योगी जी से गुहार लगाई है कि दीक्षित पाल के परिवार की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत परिवार को आर्थिक सहायता और दीक्षित पाल की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने की कृपा करें।

मीना कौशिक

Greater Noida : स्टूडेंट के बीच मारपीट का अखाड़ा बन रही नोएडा की यूनिवर्सिटी

Exit mobile version