Site icon चेतना मंच

Neeraj Chopra Qualify : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया, वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई

Neeraj Chopra Win Gold

Neeraj Chopra Win Gold

Neeraj Chopra Qualify:  भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी उपलब्धियों में और इजाफा कर लिया है। चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में आज शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की की, बल्कि इस जबर्दस्त प्रदर्शन के बूते वो अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई करने में सफल हो गए हैं।

Neeraj Chopra Qualify: नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन

हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रहे भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यही नहीं इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। Neeraj Chopra Qualify

अब वो पेरिस में भारत के लिए गोल्ड की आशा लेकर उतरते नजर आएंगे। अगर वो आशाओं पर खरे उतरे, तो वो भारत के लिए अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं । इससे पहले ये कारनामा उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी अंजाम दिया था। पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा। 2024 के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए जाएंगे।

नीरज चोपड़ा ने जताया था अच्छे प्रदर्शन का भरोसा 

प्रतियगिता से पहले जियो सिनेमा के साथ बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा था, “दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के खिलाफ उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और लगातार बने रहना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है। जब मैं प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो मैं अपने मन में चोट या किसी और चीज का डर नहीं रखता। मैं कुछ हद तक दबाव झेलने का आदी हो गया हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। और अगर विश्व चैंपियनशिप में ऐसा होता है, तो मैं पहले से बेहतर वापसी करूंगा।” Neeraj Chopra Qualify for Paris

Neeraj Chopra Qualify

अगली खबर

Greater Noida News : 26 अगस्त से “ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” की धूम,हिंदी सिनेमा की चर्चित हस्तियां होंगी शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version