Site icon चेतना मंच

Christmas: क्रिसमस व नववर्ष पर मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए लेनी होगी अनुमति

गौतमबुद्घनगर |  क्रिसमस(Christmas) व नववर्ष  (New Year) पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल0वाई0 के निर्देश पर जिला मनोरंजन कर अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने जनपद के समस्त होटल, पव, रेस्टोरेन्ट, क्लब, पार्क व अन्य स्थानों पर क्रिसमस डे व नववर्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजन करने वाले स्वामियों/संचालको/प्रबन्धकों का आहवान करते हुये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सक्षम प्राधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट) से अनुमति लेना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की अनुमति के लिए विद्युत, अग्नि, कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी के साथ-साथ वायु प्रशीतन एवं वातानुकूलन सुविधा व अन्य विद्युत स्थापना की समुचित व्यवस्था का प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं अन्य सुसंगत गाइडलाइन का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जायें।

Exit mobile version