Site icon चेतना मंच

Rakshabandhan 2023 : गोरखपुर में पुलिस वालों की सुनी कलाई पर छात्राओं ने बांधी राखी, कहा भैया रक्षा करना

Rakshabandhan 2023

Rakshabandhan 2023

Rakshabandhan 2023 : रक्षाबंधन से पहले ही गोरखपुर में रक्षाबंधन की चहल-पहल दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ बाजार मिठाई और राखी से सजा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कई जगह शहर में अभी से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को गोरखपुर में पुलिस वालों के सुनी कलाइयों पर स्कूल की छात्राओं ने राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया।

Rakshabandhan 2023

गोरखपुर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन की धूम शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन शहर में मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहरभर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्कूली छात्राओं और तमाम महिला संगठन की सदस्य पुलिस और सेना के जवानों को राखी बांध रही हैं।

मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर उड़ान शाखा ने सेना के उन भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाया। साथ ही हाथ पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। महिलाओं ने यहां GRD कैंप के जवानों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। जवानों ने भी बहनों के साथ देश की रक्षा का उन्हें वचन दिया।

AIIMS थाने पहुंची छात्राओं ने यहां मौजूद पुलिस वालों को राखी बांधी। पुलिस वाले भी बड़े प्यार से छोटी बच्चियों से राखी बंधवाते नजर आए और उन्हें लाड प्यार किया। बच्चियों ने राखी बांधने के बाद पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाया। यह छात्राएं मंगलवार को गोरखपुर के एम्स थाने में पहुंचकर वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। Rakshabandhan 2023

विपक्षी नेताओं का दावा : एक सितंबर को पूरा आकार ले लेगा INDIA गठबंधन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version