Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा के महागुन माइवुड्स बिल्डर के खिलाफ फूटा नागरिकों का आक्रोश, भागने नहीं देंगे AOA थोपकर

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के महागुन माइवुड्स नामक बिल्डर के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थिति महागुन माईवुडस के निवासियों पर एओए थोपने पर अड़े रहने के चलते मंगलवार को निवासियों ने प्राधिकरण के CEO एवं OSD से मिलकर AOA को प्रोजेक्ट पूर्ण होने तक स्थगित करने की गुहार लगाई।

आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की महागुन माईवुडस सोसाईटी में बिल्डर अपने अधूरे प्रोजेक्ट से छुटकारा पाने के लिए कुछ रेजिडेंट को गुमराह करके AOA बनाने का प्रयास कर रहा है जिसका सोसायटी के निवासी लगातार विरोध कर रहे हैं।

Greater Noida News

आरोप है कि निवासियों द्वारा उठाई गई इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियों की मरम्मत व अन्य कमियों, खामियों से बचने के लिए बिल्डर ने यह रास्ता अपनाया है। आधे से ज्यादा सोसायटी के रेजिडेंट की अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हुई है और ना ही बकाया धनराशि के चलते प्राधिकरण से उसको ओसी मिला है, फिर भी बिल्डर ने कुछ रेजिडेंट को गुमराह कर अपने साथ ले कर यह रास्ता निकाला है जिससे कि वह बच कर भाग सके।

सोसायटी के सभी टॉवर्स में लिफ्ट की हालत भी बहुत दयनीय है। आए दिन शिकायत होती रहती है, मगर ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों कोई सुनवाई बिल्डर द्वारा नहीं हो रही है। ना ही उसका कोई देखरेख या रखरखाव बिल्डर द्वारा सही ढंग से किया जा रहा है।

सोसायटी पर लगभग एक करोड़ का अथोरिटी के पानी का बिल बकाया है और लगभग डेढ़ करोड़ का बिजली का बिल बकाया लगातार चला आ रहा है, जबकि सभी निवासियों से बिल्डर एडवांस पैसा ले रहा है जिसकी लगातार आवाज उठाने पर भी बिल्डर द्वारा जमा करने का कोई सही प्रमाण या जमा करने की सही तारीख नहीं बताई जा रही है। यह वह बिल है जिसके बारे में निवासियों को ज्ञात है। इसके अलावा भी ना जाने ऐसे कितने ही बिल हैं जो सोसायटी के नाम पर बकाया है और उसका भुगतान पूरा मेंटेनेंस लेने के बावजूद बिल्डर द्वारा नहीं किया जा रहा है।

Read Also – Noida Super Kings: आज पहली बार अपना जलवा बिखेरेगी नोएडा की टीम, लोगों में मैच को लेकर गज़ब का उत्साह

सोसायटी के स्विमिंग पूल के नीचे बेसमेंट में हर जगह पानी रिस रहा है, जिसकी वजह से पूरे इंफ्रस्ट्रक्चर को नुकसान हो रहा है। हर निवासी द्वारा मरम्मत के लिए ईमेल करने पर भी बिल्डर द्वारा उसका ना तो रिप्लाई दिया जा रहा है और ना ही कोई मरम्मत का कार्य अभी तक शुरू किया गया है। करीबन 10 दिन पहले ही दिए गए दूसरे स्विमिंग पूल में भी अभी से बेसमेंट में जगह जगह पानी का रिसाव शुरू हो गया है। इसके अलावा और भी अनेकों कमियां और खामियां होने के बावजूद बिल्डर ना तो कोई सुनवाई कर रहा है और ना ही उनकी मरम्मत का कोई कार्य शुरू कर रहा है।

इन्हीं सब कमियों और खामियों से बचने के लिए उसने कुछ रेजिडेंट को बेहला फुसलाकर आगे करके एक नाम मात्र की एओए बनाने का निर्णय ले लिया है जिससे कि बाकी रेजिडेंट उससे आकर ना सवाल कर सके और ना ही अधूरे कार्य का कोई जवाब मांग सके। विरोध प्रदर्शन में अंकित खंडेलवाल, अमित सक्सैना, रविकांत पांडे, आशुतोष भटनागर, आशुतोष शर्मा, शुशांत शर्मा, गौरव भारद्वाज, सुमित वालिया व अन्य निवासी शामिल रहे। Greater Noida News

Greater Noida News : युवक की लाठी डंडो से पिटाई, विरोध करने पर फूफा का सिर फोड़ा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version