सार
Noida News Live : परीक्षा का समय सभी के लिए मुश्किल होता है। ऐसा ही मुश्किल समय सितंबर महीने में यूपी सरकारी सरकारी मशीरनरी के लिए है। 9 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक यहां पूरे प्रशासनिक तंत्र की तीन-तीन परीक्षा होनी है।
विस्तार
Noida News : जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि सितंबर का महीना UP की CM योगी सरकार के लिए बड़ी परीक्षा का महीना है। इसी महीने में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तीन तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को सफल बनाने की कड़ी परीक्षा यहां के सरकारी अफसरों को देनी है।
Noida News in Hindi
पहली परीक्षा 9 सितंबर से
आपको बता दें कि 9 व 10 सितंबर को हमारे देश की राजधानी दिल्ली जी20 समिट (G20 Summit) हो रहा है। जी20 (G-20) हमारे देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ आयोजन है। इस दौरान मुख्य आयोजन तो दिल्ली में होगा किंतु विदेशी मेहमान नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर में रुकेंगे। अधिकतर विदेशी मेहमानों को ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स रिसोर्टस में रुकना है। इस दौरान विदेशी मेहमानों का आवागमन सुगम बनाना व उनकी ठहरने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही ना होने देना नोएडा व ग्रेटर नोएडा में तैनाती सरकारी अफसरों की बड़ी जिम्मेदारी है।
दूसरी परीक्षा 21 सितंबर से
सरकारी तंत्र की दूसरी बड़ी परीक्षा 21 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक है। दरअसल, 21 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में यूपी का पहला सबसे बड़ा आयोजन शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 (Uttar Pradesh International Trade Show 2023) के नाम से होने वाला यह आयोजन यूपी सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।
UP के इतिहास में पहली बार हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मेले को सफल बनाना यहां के प्रशासनिक तंत्र की जिम्मेदारी है। मेले की पूरी व्यवस्था करना, मेले में आने वाले व्यापारियों, 60 देशों के प्रतिनिधियों, मेला देखने आने वाले कम से कम 2 लाख लोगों की पूरी व्यवस्था नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के DM मनीष कुमार वर्मा, यहां की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह को देखनी है। जरा सी गड़बड़ हुई नहीं कि इन अफसरों को फेल घोषित कर दिया जाएगा। यही कारण है कि डीएम मनीष कुमार वर्मा व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह छोटी से छोटी व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए है।
Noida News – तीसरी परीक्षा मोटोजीपी (MotoGP) की
इसी दौरान 22 सितंबर से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा शहर के ठीक बगल में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दुनिया की सबसे बड़ी बाइक रेस मोटोजीपी (MotoGP) होनी है। इस अंतर्राष्ट्रीय आयेाजन में डेढ़ लाख से अधिक दर्शक आने वाले हैं। इसी दौरान उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 (Uttar Pradesh International Trade Show 2023) भी चल रहा होगा।
ऐसे में दिल्ली से लेकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा तक यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सरकारी तंत्र के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी। इस प्रकार सितंबर माह में यूपी की प्रशासनिक मशीनरी को एक नहीं तीन तीन परीक्षाएं पास करनी है। चेतना मंच परिवार तीनों परीक्षाओं के सकुशल संपन्न हो जाने की कामना करता है। Noida News
Noida News : हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर करते थे वारदात, पुलिस ने सिखाया सबक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।