Site icon चेतना मंच

Hindi Kahani – सच्ची अमीरी (प्रेरणादायक कहानी)

Hindi Kahani

Hindi Kahani

Hindi Kahani –  दुनिया के शीर्ष धनवान व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स से किसी ने पूछा, “क्या इस दुनिया में आप से भी कोई अमीर है?”

बिल गेट्स ने जवाब दिया, “हां! एक व्यक्ति को मैं जानता हूं, जो इस दुनिया में मुझसे भी ज्यादा अमीर है।”

व्यक्ति ने बिल गेट्स से पूछा, “कौन?”

बिल गेट्स बोले, “बहुत समय पहले जब मैं अमीर और प्रसिद्ध नहीं था, तभी किसी दिन मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था। वहा सुबह-सुबह एक लड़के के पास अखबार देखकर मैंने अखबार खरीदना चाहा, लेकिन मेरे पास जब खुल्ले पैसे नहीं थे, इसलिए मैने अखबार लेने का विचार त्याग कर वापस रख दिया।”

लड़के ने मेरे से पूछा, “क्या हुआ?”

तो मैंने खुल्ले पैसे ना होने की बात कहीं।

लड़के ने अखबार देते हुए कहा, “यह मैं आपको मुफ्त में दे देता हूं।”

कुछ दिन बीते, लगभग तीन महीने बाद संयोग से उसी एयरपोर्ट पर फिर उतरा, अखबार के लिए फिर से मेरे पास खुल्ले पैसे नहीं थे।

उस लड़के ने फिर से मुझे अखबार दिया, तो मैंने उसे मना कर दिया।

उस लड़के ने कहा, “आप इसे ले सकते हैं। मैं इसे अपने लाभ के हिस्से से दे रहा हूं। मुझे कोई हानि नहीं होगी”

मैंने अखबार ले लिया।

लगभग 19 साल बाद मेरे प्रसिद्ध हो जाने के बाद, एक दिन मुझे उस लड़के का ख्याल आया और मैंने उसे खोजना शुरू किया।

एक डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया। मैंने उससे पूछा, “क्या तुम मुझे पहचानते हो?”

लड़का बोला, “जी हां, आप श्रीमान बिल गेट्स हैं।”

बिल गेट्स बोले, “तुम्हे याद है कि कभी तुमने मुझे मुफ्त में अखबार दिए थे?”

लड़का बोला, “जी हां! बिल्कुल! ऐसा दो बार हुआ था।”

बिल गेट्स बोले, “मैं तुम्हारे उस काम की कीमत अदा करना चाहता हूं। तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ भी चाहते हो, मुझे बताओ। मैं तुम्हारी हर चाहत पूरी करूंगा।”

लड़का बोला, “लेकिन सर क्या आपको नहीं लगता है कि आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे।”

बिल गेट्स बोले, “कैसे?”

लड़का बोला, “मैंने आपकी मदद की थी, तब मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था। अभी आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आप मेरी मदद की बराबरी कैसे कर सकते हैं।”

बिल गेट्स की नजर में, यह व्यक्ति दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति है। क्योंकि इसने किसी की मदद करने के लिए, अपने अमीर होने का इंतजार नहीं किया।

हम भी यही सोचते हैं कि यह मिल जाए तो फिर मदद करेंगे। अमीर हो जाए तो फिर गरीबों की खूब मदद करेंगे।

किसी की मदद करने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं है, अपने दिल का बड़ा होना जरूरी है। क्योंकि अमीरी पैसों से नहीं, दिल से होती हैं।

—————————————

यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- chetnamanch.pr@gmail.com

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Rashifal 1 September 2023-इन 3 राशियों को आज व्यवसाय में होगा नुकसान, जानिए अन्य राशियों का हाल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version