Site icon चेतना मंच

Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर दिखी फूट , हुड्डा – सुरजेवाला गुट में जूतम पैज़ार

Haryana News

Haryana News

Haryana News: हरियाणा की सीएम सिटी यानी करनाल में कांग्रेस की जिला बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन वहां पर स्टेट ऑब्जर्वर की मौजूदगी में हुड्डा – सुरजेवाला समर्थक भिड़ गए और एक बार फिर कांग्रेस में फूट का नमूना देखने को मिल गया । इस दौरान दोनों ही पक्षो की तरफ से खूब लात और घूंसे चले । जिसके बाद हंगामा काफी ज्यादा बढ़ गया बड़ी मुश्किल से लोगों ने मिलकर उन्हें शांत करवाया । हुड्डा गुट के लोग बैठक में चले गए वहीं सुरजेवाला गुट ने नारेबाजी शुरू कर दी । दरअसल आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर सुबह पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस में पहुंचे थे ।

बैठक में दोनों गुट के लोग थे शामिल

Haryana News:
बैठक में हरियाणा के पूर्व सीएम रह चुके हुड्डा गुट ,पूर्व प्रदेशअध्यक्ष कुमारी सैलजा गुट , सुरजेवाला गुट ,और दूसरे कांग्रेसी शामिल थे । सुरजेवाला गुट ने आते ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मीटिंग की कोई जानकारी नही दी गई थी । सुरजेवाला समर्थकों ने ऑब्जर्वर वापिस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि हम इन बाप बेटों की नहीं चलने देंगे यानी भूपिंदर और देपिंदर हुड्डा ने ही मीटिंग रखी और किसी को भी नही बताया ।

पूर्व विधायक ने किया था विरोध

Haryana News:

नारेबाजी हुई तो हुड्डा गुट में पूर्व विधायक राकेश कंबोज ने इसका विरोध किया । देखते ही देखते दोनों गुटों में झगड़ा बढ़ गया और नौबत यहा तक आ पहुंची की दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चलने लगे । लगभग 20 मिनट तक दोनों गुटों में झगड़ा चलता रहा । इसके बाद हुड्डा गुट मीटिंग में गया लेकिन सुरजेवाला गुट नारेबाजी करता रहा ।

Bulandshahr News: दिन के उजाले में हुई लाखो की लूट, आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version