Fukrey 3 Trailer | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 6 सितम्बर 2023 | Bollywood News ।
Fukrey 3 Trailer Out – साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ तो आप सबको याद ही होगी ? पंकज त्रिपाठी, रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, अली ज़फ़र जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘फुकरे’ उस साल की सुपर डुपर हिट कॉमेडी फिल्म थी। इसके बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट ‘Fukrey Return’ आया। इसका दूसरा पार्ट भी दर्शकों को बेहद पसंद आया और फिल्म सुपर हिट हुई। अब एक बार फिर फुकरे पलटन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जल्द ही फुकरे सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
Fukrey 3 Trailer –
‘फुकरे 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर को देखकर ही आप हंसी से लोगो हो जाएंगे। ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर आपको 10 साल पहले ‘फुकरे’ की यादों में ले जाएगा। ट्रेलर की शुरुआत फुकरे पलटन के उसी स्कूल से होती है, जहां पर फुकरे पलटन लगातार फेल हो रही थी। चूचा यानी वरुण शर्मा (Varun Sharma) की मजेदार स्पीच के साथ ट्रेलर की जबरदस्त होती है। ‘फुकरे 3’ में भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा (Richa Chaddha) चुनाव लड़ते नजर आने वाली हैं, जिसकी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिली है।
कब रिलीज होगी फिल्म –
साल 2017 में फुकरे रिटर्न्स के रिलीज होने के पूरे 5 साल बाद अब 28 सितंबर 2023 को इसका तीसरा पार्ट ‘Fukrey 3’ रिलीज होगा। इस धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए अभी आपको 20 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा, तब तक देखिए इसका मजेदार ट्रेलर।
देखें ‘Fukrey 3 Trailer’ यहां –
Sargun Mehta Birthday Special- ऑडिशन में फेल हो गई थी, 7 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी अभिनेत्री, फिर उसी शो को किया होस्ट
ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube