Site icon चेतना मंच

Lucknow News: लखनऊ में हरी सब्जियों ने लोगों को दी बड़ी राहत, कम हुए दाम,जानिए मंडी का ताजा हाल

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम में तेजी से बदलाव हो रहा है। टमाटर और अदरक के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियों की कीमतों ने लोगों को बड़ी राहत दे रखी है। लखनऊ की दुबग्गा और पुरनिया मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ गई है। इसकी वजह से कई सब्जियों के दाम कम हो गये हैं। बता दें कि पिछले महीने हरी सब्जियाें के दामों में तेजी आई थी। इस कारण सब्जियां लोगों के बजट से बाहर हो गई थीं। हालांकि इन दिनों जो सब्जियों के दाम हैं उससे जनता को राहत देने का काम किया है।

Lucknow News

अभी और सस्ती हाेगीं सब्जियां

दुबग्गा मण्डी के आढ़ती सुरेश पाल ने बताया कि बरसात में टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी। मगर धीरे-धीरे दाम कम हो गये। आने वाले दिनों मे और भी कमी देखने को मिल सकती है। पहले सब्जी मंडी में बाहर के प्रदेशों से सब्जियां आ रही थीं। इस वजह से दाम बढ़े हुए थे। अब स्थानीय किसानों की सब्जियां तैयार हो गई हैं। ऐसे में इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आपूर्ति हो रही है। जिसकी वजह से जो दाम हैं उसमें काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

Lucknow News

बुधवार को मंडी में सब्जियों का भाव

आलू – 25 रुपये किलो
घुइयां- 30 रुपये किलो
लहसुन- 120 रुपये किलो
हरी मिर्च- 70 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 50 रुपये किलो
कटहल- 30 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 90 रुपये किलो
शिमला- 40 रुपये किलो
खीरा- 40 रुपये किलो
अरबी- 70 रुपये किलो
बीन- 50 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
प्याज- 35 रुपये किलो
नींबू- 80 रुपये किलो
भिंडी- 40 रुपये किलो
तोराई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो

जब सुप्रीम कोर्ट में बोली थी मोदी सरकार, इंडिया का नाम बदलने की जरुरत नहीं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version