Ghaziabad News : भारतीय प्रशासनिक सेवा के कर्मठ एवं युवा आईएएस अभिनव गोपाल ने आज (बुधवार को) गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। अभिनव गोपाल कानपुर सिटी एसडीएम के पद से स्थानांतरित होकर गाजियाबाद के नए मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं।
अभिनव गोपाल ने गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी का पद संभालाने के बाद 2 घंटे में ही शिष्टाचार बैठक के बाद अपने विभाग की दो महत्वपूर्ण बैठकें भी कर लीं। उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र को बेहतर बनाने की दिशा में समीक्षात्मक बैठक की।
Ghaziabad News in Hindi
पोर्टल को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
Ghaziabad News : इस बैठक में पोर्टल की समीक्षा करके विभाग के कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र को बेहतर तरीके से जनता के सामने लाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभाग में मौजूद किसी भी कमी को तत्परता से दूर करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
कृषि से जुड़ी योजनाओं पर भी की बैठक
Ghaziabad News : अभिनव गोपाल ने कृषि से जुड़ी योजनाओं को बेहतर तरीके से जनता के सामने लाने और सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए भी एक समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि विभाग में कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसकी जानकारी उन्हें दी जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधीनस्थ कर्मचारियों से किसी भी समस्या की जानकारी मिलने पर उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
प्रस्तुति: मीना कौशिक
Bulandshahr News: दोस्तों में धाक जमाने के लिए कमर पर कसा तमंचा, अचानक चल गई गोली
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।