Site icon चेतना मंच

Gwalior News : अपने प्रेमी के सामने ही कर दी 3 साल के मासूम की हत्या, छत से फेंक दिया नीचे

Gwalior News

Gwalior News

Gwalior News : अपने पड़ोसी के साथ अवैध संबंध रखने वाली एक कलयुगी मां ने अपने 3 साल के मासूम को छत से फेंक कर मार डाला। उस मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने अपनी मां को ‘अंकल की बाहों’ में देख लिया था। और उस मासूम को जिस मां ने 9 महीने तक अपने पेट में पाला था, अपना दूध पिलाया था, उसी मां ने बेरहमी से मार डाला।

सुनकर यह घटना किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट जरूर लग सकती है, लेकिन ऐसा है नहीं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर ने अपनी आशिकी छिपाने के लिए ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

Gwalior News in Hindi

घटना 28 अप्रैल की

Gwalior News : घटना 28 अप्रैल की है। इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद अपने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुलाने वाली कलयुगी मां ज्योति राठौर और उसके पड़ोस में रहने वाले प्रेमी उदय इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह ने 28 अप्रैल को प्लास्टिक की दुकान के उदघाटन के लिए कई लोगों को आमंत्रित किया था। आने वालों में महिला का प्रेमी उदय इंदौलिया भी था। भीड़-भाड़ के बीच ज्योति और उदय को छिपकर छत पर जाने का मौका मिल गया और वहां दोनों एक-दूसरे की बाहों में झूलने लगे।

मां के पीछे-पीछे छत पर आ गया था मासूम

Gwalior News : इसी बीच ध्यान सिंह और ज्योति का 3 साल का मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर भी अपनी मां के पीछे-पीछे छत पर पहुंच गया। उसने अपनी मां को ‘अंकल की बाहों’ में झूलते हुए देख लिया, जिससे उसकी मां घबरा गई। उसे लगा कि मासूम जतिन उसके पति के सामने उसके अवैध प्रेम संबंधों की पोल खोल देगा।

इसलिए ज्योति और उसके प्रेमी उदय ने अचानक एक खौफनाक फैसला लिया और सबूत मिटाने के लिए ज्योति ने अपने ही जिगर के टुकड़े को छत से नीचे फेंक दिया। दो मंजिल की ऊंचाई से गिरने के कारण बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान 29 अप्रैल को जयारोग्य अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पति सहित सभी ने समझा था हादसा

Gwalior News : ज्योति के पति सहित सभी ने इसे एक हादसा समझा था। उन्हें लग रहा था कि असावधानी के कारण बच्चे का संतुलन बिगड़ गया होगा और वह छत से गिर गया। इस घटना को काफी लंबा समय भी बीत चुका था। लेकिन इस दौरान ज्योति को डरावने सपने आने लगे और उसे सपने में अपना बेटा जतिन दिखाई देने लगा।

इन सपनों से डरकर आखिर उसने अपने पति के सामने अपना पाप स्वीकार कर लिया और सारी सच्चाई उगल दी। सच सुनकर उसके पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। फिर भी उसने हिम्मत जुटाकर अपनी पत्नी के कबूलनामे की रिकॉर्डिंग की और आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर और उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है। लेकिन कलयुगी मां की इस करतूत ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

Thank You For Coming Trailer: बेडरूम की बातें अब होगी सार्वजनिक, देखें भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version