Jaipur News : राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। जयपुर पुलिस ने एटीएम लूटने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। दरअसल राजस्थान का जाना माना ठगी से जुड़ा हुआ गैंग ‘मेवात गैंग’ जयपुर पुलिस के कब्जे में आ गया है। पिछले 7 सालों से सक्रिय ये गैंग फिल्मी अंदाज में बैंक एटीएम लूटने का काम करता था।
Jaipur News In Hindi –
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
दरअसल राजस्थान राज्य में साइबर ठग गैंग के रूप में प्रसिद्ध मेवात गैंग एक हाई प्रोफाइल गैंग है। यह गैंग पिछले 7 सालों से सक्रिय है। यह गैंग फिल्मी अंदाज में बैंक एटीएम लूटने का काम करता है। यह गैंग न सिर्फ राजस्थान में बल्कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों में भी ठगी करते आया है। अब जयपुर पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग से गिरफ्तार हुए इन सदस्यों ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम –
मेवात गैंग से गिरफ्तार हुए ठगों के मुताबिक उनकी पूरी टीम राजस्थान के लोगों से 50 पर्सेंट कमीशन पर उनका एटीएम लेकर एक महीने में 3 से 4 बार दूसरे राज्यों में जाकर ठगी किया करते थे।
गैंग के सदस्यों ने ठगी का यह तरीका हॉलीवुड फिल्मों से सीखा था। ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए यह लोग पहले अपने परिचित के एटीएम कार्ड और पिन नंबर लेते थे , फिर ऐसे ग्रामीण इलाके में जाकर एटीएम से कैश निकलते थे जहां पर ना तो लाइट की व्यवस्था हो और ना ही सीसीटीवी कैमरा लगा हो। इसके साथ ही ठग जब एटीएम से पैसा निकालने जाते थे तो जैसे ही एटीएम में कैश निकालने के लिए कार्ड लगते थे वैसे ही सप्लाई स्विच को ऑफ कर देते थे जिससे एटीएम से कैश भी निकल जाता था और खाते से पैसा भी नहीं कटता था।
Jaipur News:
एटीएम से कैश निकल जाने के बाद खाता धारक के मोबाइल से बैंक में शिकायत दर्ज करवाते थे कि हम एटीएम से पैसा निकालने गए थे, लेकिन एटीएम अंदर ही अटक गया। इस शिकायत के दर्ज होने के बाद बैंक मैनेजर को ये मेल करना पड़ता था कि ग्राहक के एटीएम से पैसा नहीं निकला है। ऐसे में आरबीआई के नियम के मुताबिक 7 दिन के अंदर अटके हुए ट्रांजैक्शन का पैसा खाता धारक के अकाउंट में वापस आ जाता, अकाउंट में पैसा आते ही इस पेज को भी अकाउंट से निकाल लिया जाता।
ठगी के लिए फ्लाइट से करते थे सफर –
मेवात गैंग के सक्रिय ठग जब भी ठगी के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाते थे तो फ्लाइट से सफर करते थे। लूट के पैसों का इस्तेमाल ये ठग अपनी शानो-शौकत को पूरी करने में किया करते थे।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक मेवात गैंग के तो का मोबाइल सर्वंश पर लगा हुआ था ऐसे में जब पुलिस को पता चला कि ठग हैदराबाद से जयपुर की तरफ आ रहे हैं, तो सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट पर ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए ठगों की पहचान सद्दाम, मुश्ताक, इदरीस, जुबेर, लुकमान के रूप में हुई है। इनके पास से 75 एटीएम कार्ड और 2 लाख 31 हजार कैश बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि जुबैर बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखता था। उसके परिवार पर लाखों का कर्ज था। उसने ठगी से मिले धन से न सिर्फ अपना कर्ज उतार दिया, बल्कि एक लग्जरी जिंदगी जी रहा है। वहीं दूसरी तरफ इदरीश ने एक शोरूम खोल लिया है, जबकि सद्दाम ने ठगी के पैसे से ही स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है।
फिलहाल पुलिस ने गैंग के पांच बदमाशों को कस्टडी में लेकर 5 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है, संबंधित थानों में सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही बैंक की तरफ से दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर की जाएगी।
Saharanpur News : कालेज से लौट रही इंटर की छात्रा से सामूहिक दरिंदगी, पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube