Site icon चेतना मंच

Bulandshahar News : लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

Bulandshahar News

Bulandshahar News

Bulandshahar News उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बुलंदशहर के प्रमुख काला आम चौराहा पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 29 अगस्त को हापुड़ में हुए लाठी चार्ज के विरोध में किया गया है। अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाठी चार्ज के विरोध में लगातार अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आक्रोश हर दिन बढ़ता जा रहा है, घटना के बाद से लगातार अधिवक्ता हड़ताल पर है।

Bulandshahar News in hindi

अधिवक्ताओं का बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन

दरअसल, हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज हुआ था जिसके विरोध में अधिवक्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। इसके बाद से ही लगातार अधिवक्ता हड़ताल पर भी है। अब बुलंदशहर में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। नगर के प्रमुख चौराहा काला आम चौराहा पर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण 15 मिनट तक वाहनों की आवाजाही भी ठप रही।

लगातार अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक शासन हमारी मांगों को नहीं मान लेता है तब तक यह हड़ताल, यह विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा और यह आंदोलन दिन-ब-दिन बढ़ता जाएगा। अधिवक्ताओं की मांग है कि तुरंत आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए

Dimple Yadav : सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ताओं का कहना है श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर अपना संदेश देना चाहते हैं। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती है तब तक विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा। वकील लगातार आंदोलन करते रहेंगे और हड़ताल भी जारी रहेगी। हापुड़ में हुए लाठी चार्ज का मामला बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में जगह-जगह अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और तुरंत पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Bulandshahar News

Noida News : टायर निकाल कर कार को ईंटों पर की खड़ी छोड़ भागे चोर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version