Site icon चेतना मंच

मजदूरों को मौत की लिफ्ट में NBCC और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने धकेला, भयानक हादसे को था छिपाया

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुक्रवार को हुए दर्दनाक लिफ्ट हादसे में नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) और गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. (Girdhari Lal Construction Pvt. Ltd.) कंपनी की बड़ी लापरवाही आठ मजूदरों की मौत का बड़ा कारण बनी है।

NBCC और कंस्ट्रेक्शन कंपनी को जानकारी थी कि लिफ्ट गड़बड़ है और कभी भी गिर सकती है। मजदूरों द्वारा लिफ्ट की गड़बड़ी के बारे प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद न तो लिफ्ट ठीक कराई गई और न ही उसे बदला गया। इस बड़ी लापरवाही के कारण आज आठ घरों में मातम पसरा हुआ है। वहीं हादसे में नौवां मजदूर अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रहा है।

Greater Noida News in hindi

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में आम्रपाली बिल्डर के प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में शुक्रवार को हुए हादसे ने पूरे सिस्टम की धज्जियां उड़ा दी है। सरकारी कंपनी से लेकर प्रशासन व प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है। इस मामले में थाना बिसरख के प्रभारी अनिल राजपूत द्वारा दर्ज कराई FIR ने कंस्ट्रक्शन कंपनी व NBCC की लापरवाही की पोल खोल दी है।

क्या लिखा है FIR में ?

थाना बिसरख प्रभारी अनिल राजपूत की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 15 सितंबर को सुूबह 10.12 मिनट पर उनके CUG मोबाइल पर आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन साइट पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से कई मजदूरों के घायल व ​मृत्यू की सूचना मिली। सूचना पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि लिफ्ट में 9 लोग सवार थे जिनमें इश्ताक अली, अरुण ताती, विपोत मंडल और आरिस खान की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अंशुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल, कैफ तथा अरबाज अली गंभीर अवस्था में घायल हो गए थे,​ जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना करीब सुबह 9 बजे हुई थी जबकि मौके पर जांच की गई तो पता चला कि साइट पर ब्लाक सी के टावर नंबर 12 की 14 मंजिल से पैजेंजर लिफ्ट गिरी है।

NBCC और गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Girdhari Lal Construction Pvt. Ltd.) को यह पूरी जानकारी थी कि पैसेंजर लिफ्ट गड़बड़ है और कभी भी गिर सकती है। मजदूरों से पूछताछ में पता कि उन्होंने प्रोजेक्ट के अधिकारियों को लिफ्ट की गड़बड़ी के बारे में बताया था लेकिन न तो उसे बदलवाया गया और न ही ठीक कराया गया। जानबूझ कर लगातार लापरवाही बरती गई और सुरक्षा प्रबंधों का पालन नहीं किया गया। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

Greater Noida News – NBCC और कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों पर FIR

इस मामले में थाना बिसरख में गिरधारी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम हरीश शर्मा, ऋषभ अरोरा व लवजीत के अलावा एनबीसीसी के जीएम विकास, आदित्य चंद्रा, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, आम्रपाली ड्रीम वैली साइट के इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, सुनील, लिफ्ट स्पेनटेक कंपनी के शैलेंद्र तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34 तथा दं​ड विधि (संशोधन) अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Greater Noida News

Greater Noida : लिफ्ट हादसे के मृतक आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version