Site icon चेतना मंच

घर बैठे भी ले सकते हैं बाइक रेसिंग के रोमांच का मज़ा, MotoGP india के ग़ज़ब मुक़ाबले

MotoGP

MotoGP

MotoGP india : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रही बाइक रेस प्रतियोगिता मोटो जीपी (MotoGP) के आयोजन में अब केवल तीन दिन ही शेष रह गए हैं। मोटो जीपी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों का ग्रेटर नोएडा पहुंचना प्रारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता (MotoGP) रफ्तार और रोमांच की प्रतियोगिता है, जिसमें बाइक राइडर्स अनलिमिटेड स्पीड से अपनी बाइक को दौड़ाएंगे।

MotoGP india

आपको बता दें कि बाइक रेस प्रतियोगिता मोटो जीपी (MotoGP) भारत में पहली बार आयोजित हो रही है। मोटो जीपी स्पर्धा ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी। यदि आप भी घर बैठे रफ्तार और रोमांच से भरपूर मोटो जीपी का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही बाइक राइडर्स के कमाल देख सकते हैं।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

सबसे पहले जान लेते हैं बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के बारे में। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) दुनिया के सबसे मशहूर रेसिंग ट्रैक में से एक है, यहां पर भारत का पहला फार्मूला वन रेस 2011 में आयोजित की गई थी। इस रेसिंग ट्रैक को हरमन टिल्के द्वारा डिज़ाइन किया है। MotoGP रेसिंग की बात करें तो इसमें 8 राइट टर्न (दाएं मोड़) और 5 लेफ्ट टर्न (बाएं मोड़) हैं। ये सर्किट कुन 1.06 किमी लंबा है।

Free Mobile scheme : फ्री स्मार्ट फोन के लाभार्थियों की सूची जारी, यहां चेक करें अपना नाम

घर बैठे कैसे लें मजा

यदि आप मोटो जीपी में बाइक राइडर्स के कमाल घर बैठे देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोटो जीपी का लाइव प्रसारण देख सकते है। लाइव प्रसारण भारत के अलावा 198 देशों में किया जाएगा। इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sport 18) चैनल JioCinema पर किया जाएगा। ये दोनों इस आयोजन के लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है। ये प्रसारण दुनियाभर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट कैसे पहुंचे ?

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में स्थित है। जिनके पास अपना वाहन नहीं है वे शटल बसों और कैब सेवाओं से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। शटल बस सेवा और कैब को BookMyShow पर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं की गई है, जो पहले पहुंचेगा उसे पहले जगह मिलेगी। हालांकि पार्किंग के लिए आपको शुल्क देना होगा।

यहां जाने MotoGP Bharat का पूरा शेड्यूल

22 सितंबर, प्रैक्टिस-1 सुबह 09:30 से शायं 4:30 तक। 23 सितंबर, प्रैक्टिस-2 सुबह 9:10 से 11:10 तक, फर्स्ट और सेकंड क्वालिफाइंग सुबह 11:20 से दोपहर 14:55 तक, स्प्रिंट रेस दोपहर 3:30 से। 24 सितंबर,वार्म अप सुबह 11:10 से 11:20, रेस दोपहर 12:30 से शायं 4:20 तक।

24 सितंबर को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर वार्म अप रेस शुरू होगा। इसके बाद 11:30 से लेकर 12:05 तक राइड फैन परेड किया जाएगा। 17 लैप वाली Moto3 रेस 12:30 से लेकर 01:05 के बीच आयोजित होगी। इसके बाद 19 लैप वाली Moto2 रेस 01:45 से लेकर 02:25 के बीच होगी। सबसे आखिरी में 24 लैप वाली मोटोजीपी रेस शाम 3:30 से लेकर 04:20 तक होगी। MotoGP india

फ़र्ज़ी काग़ज़ दिखा कर प्लाटों के नाम पर ठगी करने वाले ठग का ठिकाना अब जेल में Greater Noida Live News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version