Site icon चेतना मंच

AI Fraud : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर लाखों की ठगी

AI Fraud

AI Fraud

AI Fraud : बुलंदशहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और अन्य AI टूल्स का इस्तेमाल कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हर फ्रॉड के बाद महज एक रुपए ट्रांजैक्शन कर लाखों रुपए के सामान का फ्रॉड करता था यह आरोपी। शातिर साइबर फ्रॉड सिर्फ 12वीं तक पढ़ा हुआ है।

धोखाधड़ी कर मंगाए 5 लाख के उपकरण

सोलर नेक्सस नाम की एक कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया था कि उनकी कंपनी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और सामने आया है कि एक 12वीं तक पढ़ा हुआ साइबर अपराधी इसके पीछे था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, चैट जीपीटी जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल कर इस ठगी को अंजाम दिया गया। सोलर नेक्सस नाम की एक कंपनी सोलर पैनल और अन्य सोलर उपकरण बनाती है।

AI Fraud : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, चैट जीपीटी जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया

कंपनी ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि उनकी वेबसाइट से लगभग 5 लाख के समान आर्डर किए गए। तीन ट्रांजैक्शन में यह सामान ऑर्डर किए गए लेकिन तीनों ट्रांजैक्शन के बाद मात्र 3 रुपए का भुगतान किया गया यानी प्रति ट्रांजैक्शन एक रुपए का भुगतान किया गया। थाना ककोड़ा, साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही थी। अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह मुख्य आरोपी अजय दिल्ली का रहने वाला है और इसी ने धोखाधड़ी की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कंपनी की वेबसाइट इंक्रिप्टेड नहीं है जिसके कारण वेबसाइट और पेमेंट गेटवे के बीच के डाटा को कैप्चर और मैनिपुलेट कर यह पेमेंट गेटवे को यह संदेश दे देता था कि भुगतान कर दिया गया है लेकिन इसके विपरीत यह बहुत ही कम भुगतान किया करता था 1 प्रति ट्रांजैक्शन।

पहले भी हैकिंग और साइबर फ्रॉड कर चुका है आरोपी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह व्यक्ति 12वीं तक पढ़ा हुआ है। पहले भी हैकिंग, साइबर फ्रॉड जैसे काम कर चुका है। हैकिंग और साइबर फ्रॉड के लिए यह चैट जीपीटी और अन्य AI टूल्स का इस्तेमाल करता है। पुलिस ने इसका लैपटॉप और धोखाधड़ी कर मंगाए गए सभी सामानों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ट्यूबलर बैट्री, सोलर एसी, और पीसीयू बरामद कर लिया है।

Noida News : सोशल साइट पर मकान तलाशने पर हो गई जेब खाली

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version