Noida Live News / ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित बाइक रेस मोटोजीपी MotoGP का आज यानि रविवार, 24 सितंबर को तीसरा और अंतिम दिन है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटो जीपी में आज शाम तक तय हो जाएगा कि इस रेस MotoGP का विनर कौन बनेगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार की सुबह करीब 11 बजे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। सीएम योगी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी शामिल होंगे।
Noida Live News
आपको बता दें कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में शनिवार को तीन प्रैक्टिस सेशन के बाद क्वॉलिफाइंग रेस MotoGP हुई। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राइडर्स का चयन रविवार को होने वाली मोटो जीपी भारत के फाइनल डे की रेस के लिए कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आज का मुकाबला बेहद रोमांचक और चैलेंजिंग होने वाला है। विश्व के टॉप कैटिगरी के धुरंधर राइडरों के बीच में यह मुकाबला होगा। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर मोटो जीपी MotoGP का वॉर्मअप होगा और उसके बाद एक के बाद एक रेस का आयोजन अपने शेड्यूल के हिसाब से जारी रहेगा।
बाइक रेस के चैंपियन का फैसला आज
देश में पहली बार आयोजित मोटोजीपी भारत बाइक रेस इवेंट-2023 में रफ्तार का बादशाह कौन होगा, यह रविवार को तय हो जाएगा। शनिवार को हुई क्वालिफाइंग रेस के बाद यह तय हो गया कि फाइनल रेस में कौन-कौन बचे हैं। बता दें कि इस समय फांसेस्को बगानिया MotoGP बाइक रेस-2022 के चैंपियन हैं। भारत में आयोजित इस तीन दिवसीय बाइक रेस में उन्हें चुनौती देने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज राइडर पहुंचे हुए हैं। देखना होगा कि वह अपना दबदबा कायम रखते हैं या नहीं। Noida Live News
नोएडा में कुत्ते का पोस्टर फाड़ने पर हुआ बवाल, महिला ने कॉलर पकड़कर की युवक की धुनाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।