Site icon चेतना मंच

Women Reservation Bill: बिना OBC कोटे के महिला आरक्षण लागू नहीं होने देंगे, उमा भारती का बड़ा बयान

Women Reservation Bill

Women Reservation Bill

Women Reservation Bill : महिला आरक्षण बिल को लेकर BJP सांसद उमा भारती लगातार मुखर रही हैं। वहीं इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने महिला आरक्षण में OBC महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की है। उमा भारती ने कहा है कि बिना ओबीसी महिला आरक्षण के इसे लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं न अपनी पार्टी को कमजोर करना चाहती हूं और न अपनी सरकार को। मगर मैं 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं, उन 60 फीसदी आबादी को उनका स्थान दिलवाकर रहूंगी।

Women Reservation Bill

उमा भारती ने आगे कहा कि 33 फीसदी आरक्षण जो पारित हुआ है, हमें स्वीकार है लेकिन ये लागू हम तभी होने देंगे, जब इसमें ओबीसी आरक्षण का संशोधन लागू हो जाएगा। दरअसल, जब से यह बिल संसद से पास हुआ है, तब से उमा भारती एक ही चीज बोल रही हैं कि इस बिल में SC, ST, के साथ OBC की महिलाओं को जोड़ा जाए।

उमा भारती ने PM मोदी को लिखा पत्र

बता दें कि उमा भारती ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि महिला कोटे की आधी सीटें SC/ST और OBC के लिए आरक्षित की जाएं। आपको बता दें कि इस बिल को संसद से पास कर दिया गया है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। लोकसभा में यह बिल बुधवार (20 सितंबर) को पारित हुआ।

इस बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े थे। AIMIM के दो सांसदों इसका विरोध किया था, जिसमें एक असदुद्दीन ओवैसी थे। वहीं, इसके अगले दिन यानी 21 सितंबर को इस ऐतिहासिक बिल को राज्यसभा से पास कर दिया गया। इसी के साथ 27 साल का इंतजार खत्म हो गया। राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े। किसी ने इसका विरोध नहीं किया। Women Reservation Bill

नोएडा में टिशू कल्चर से बन रहे हैं बेशकीमती मोती, यूपी के वैज्ञानिक का कमाल Noida News Live

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version