Site icon चेतना मंच

सर्वोत्तम और अंसल बिल्डर के खिलाफ किसानों की हुंकार, 9 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का करेंगे घेराव

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा (भू0अ0) के आहवान पर रविवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सर्वोत्तम एवं अंसल बिल्डर से प्रभावित 18 गांवों के हजारों किसानों समेत 36 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान महापंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 9 अक्टूबर को हजारों की संख्या में सूरजपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इसी के साथ गांव गांव सर्वोत्तम बिल्डर की आवासीय योजना के विज्ञापनों की होली जलाने का काम किया जाएगा। वहीं गांव गांव बिल्डर के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। लेकिन किसी भी हाल में बिल्डर को किसानों की जमीन पर कब्जा नहीं लेने दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर, रामगढ़, बोडाकी, दतावली, कैमराला, भोगपुर समेत 18 गांवों में सपा सरकार के दौरान एक टाऊनशिप विकसित करने का लाईसेंस प्रदान किया गया था। जिसमें अंसल बिल्डर के द्वारा करीब 10 वर्ष पूर्व किसानों के साथ प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता किया गया था। लेकिन उसके बाद बिल्डर ने समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया। वहीं वर्तमान में भूमाफ़िया सर्वोत्तम बिल्डर से मिलकर सर्वोत्तम आवासीय योजना के नाम से टाऊनशिप की लॉचिंग की गई है। जिसमें सर्वोत्तम बिल्डर के प्रतिनिधि ऐसे किसानों के खेतों पर भी जबरन कब्जा लेने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक इंच जमीन को बेचा तक नहीं है। वहीं कूटरचित नक्शे बनाकर विभिन्न मार्केटिंग कंपनियों के माध्यम से किसानों की जमीनों पर प्लॉट दिखाकर बेचे जा रहे हैं। जिसे लेकर बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर ग्राम बील अकबरपुर में महापंचायत का ऐलान किया गया था।

Greater Noida News

रविवार का दिन रहा खाश

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पूर्व घोषणा के क्रम में रविवार को बील अकबरपुर में आहूत की गई महापंचायत में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया। वहीं 36 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी महापंचायत में पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान किसानों ने सर्वसम्मति से तय किया कि वो सभी अपने अपने खेतों पर बोर्ड लगाएंगे कि यह खेत किसान का है इसमें किसी बिल्डर के द्वारा किसी प्रकार की कोई आवासीय योजना विकसित नहीं की जा रही है। वहीं आगामी 9 अक्टूबर को हजारों की संख्या में सूरजपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। वहीं गांव गांव में कमेटियां बनाकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की जाएगी। इसी के साथ हाल में सर्वोत्तम बिल्डर के द्वारा निकाले गए विज्ञापनों की गांव गांव में होलियां जलाने का काम किया जाएगा।

ये प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचायत में प्रसिद्ध किसान नेता सुखबीर खलीफा, सुनील फौजी, राजकुमार भाटी, नवीन भाटी, कपिल शर्मा एडवोकेट, डॉ रूपेश वर्मा एडवोकेट, उमेश भाटी एडवोकेट, जगवीर बैसोया, यशपाल भाटी, जितेंद्र कुमार त्यागी, सुशील प्रधान, आनंद सिंह तौमर, अंशुमन ठाकुर, पवन ठाकुर, राजेश सैनी, योगेश ठाकुर, मुकेश सिसोदिया, जितेंद्र भाटी, ओमपाल भाटी, अमन ठाकुर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

नशे में धुत्त क्रेटा कार के ड्राइवर ने 3 गायों को पहुंचाया गोलोक, 2 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version