Site icon चेतना मंच

प्रधानमंत्री मोदी के तमाम बेशकीमती उपहार आपके…स्वर्णिम मौका!

Gifts to Pm Auctioned

Gifts to Pm Auctioned

Gifts to Pm Auctioned प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश भर से मिले बेशकीमती उपहार और स्मृति चिन्ह आपके अपने ही सकते हैं आप उन्हें अपने घर में लाकर अपने show case में सज्जित कर गौरवान्वित हो सकते हैं यह मौका आपको स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में दिया है। इन उपहारों को आप अपनी पसंद से घर ला सकते है। इनकी प्रदर्शनी राजधानी दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट NGMA में लगाई गई है। प्रधान मंत्री को मिले उपहार आपके हो सकते हैं…
यह सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे लेकिन ये बिल्कुल सच है। प्रधानमंत्री ने ये मौका आप सभी की दिया है।यह स्वर्णिम मौका कैसा मिल रहा है हम आपको बताते हैं।

 प्रधानमंत्री ने की पोस्ट 

(उन उपहारों को पाने का मौका आपके पास है)
“भारत भर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान मुझे दिए गए उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति , परंपरा और कलात्मक विरासत के प्रमाण हैं। हमेशा की तरह इनकी नीलामी की जायेगी।उन उपहारों को पाने का मौका आपके पास है।
“आज से @ngma _delhi पर एक प्रदर्शनी में हाल के दिनों में मुझे दिए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जायेगी।

हमेशा की तरह इन उपहारों की नीलामी की जायेगी
इससे प्राप्त आय नमामि गंगे पहल में इस्तेमाल के जाएगी। उन उपहारों की पाने का मौका आपके पास है।” प्रधानमंत्री ने यह अपनी पोस्ट में लिखा है।
प्रधानमंत्री की पोस्ट में यह भी लिखा है.इस बारे में अधिक जानकारी के लिए (NGMA ) नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट राजधानी दिल्ली) अवश्य पहुंचे। जो व्यक्तिगत रूप से नही पहुंच सकते ,वे नीचे लिखे वेवसाइट पर लिंक करें ..
Pmmementos .gov.in
Gifts to Pm Auctioned प्रधानमंत्री के उपहारों को पाने का सुखद अहसास…
प्रधानमंत्री को विभिन्न आयोजनों में देश भर के लोग अपनी स्नेह भावनाओं से भारत की समृद्ध विरासत के अपने हाथों से बनाए एक से बढ़कर एक कलात्मक उपहार देने को बैचेन रहते हैं और उन्हें प्रधानमंत्री को देकर स्वयं को धन्य मानते हैं। कल्पना कीजिए .. देश के प्यार से सराबोर प्रधानमंत्री की यह दौलत आपकी है और पीएम स्वयं आपको यह अनूठा मौका दे रहे हैं। इसे आप दिए गए लिंक पर घर बैठे भी पा सकते हैं। पीएम का तोहफा आपका…. कितना सुंदर और मनमोहक एहसास और अवसर दोनो…..
प्रस्तुति,मीना कौशिक

Amazon ने निकाला उत्तर बताओ, स्मार्टफोन जीतो जैसा शानदार कांटेस्ट !

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version