Site icon चेतना मंच

देवरिया प्रकरण में मुख्‍यमंत्री ने उपजिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों पर गिराई गाज

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया में घटित प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में शिकायत मिलने के बावजूद गंभीरता पूर्वक कार्रवाई न करने के कारण उपजिलाधिकारी सहित कई कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में हुई घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आयी है। उक्त विवाद के संबंध में स्व.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री को संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं जिसका दोनों विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया।

Lucknow News

मुख्यमंत्री जी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध निम्न विवरण के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं

 

200 साल पुराने पेड़ ने रोका ग्रामीणों का रोका, फिर भी ग्रामीण कर रहे देखभाल

 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version