Site icon चेतना मंच

वीमेंस T-20 वर्ल्डकप 2022:भारत-पाकिस्तान मुकाबले से टूर्नामेन्ट का होगा आगाज़, 4 मार्च को होगा पहला मैच

Pic Courtesy: Scroll

नई दिल्ली: भारतीय वीमंस क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप (ICC T20 Womens World Cup 2022) का आगाज करने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ 6 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भी भारतीय पुरुष टीम ने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

हालांकि इस मैच में भारत (Indian Team) को हार मिली थी। वीमंस वर्ल्ड कप अगले साल 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड (Newzealand) में होने जा रहा है। पहले यह मैच 2021 में 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए टाला गया।

31 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट (ICC Tournament) में कुल 31 मैच खेले जाने हैं। इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत ने ICC वीमंस चैंपियनशिप (Womens Championship) 2017-2020 में अपने स्‍थान के आधार पर इस इवेंट के लिए क्‍वालिफाई कर लिया था, जबकि मेजबान होने के नाते न्‍यूजीलैंड ऑटमैटिकली क्‍वालिफाई हो गई।

आईसीसी (ICC) वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2022 लीग फॉर्मेट में खेला जाना है। सभी टीमें एक-दूसरे से खिलाफ होने वाले मैच खेलेंगी। लीग में टॉप चार (TOP 4) पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला (Semifinal Match) खेला जाना है। वर्ल्‍ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को हेग्‍ले ओवल में होगा। फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाना है। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी (ICC) ने एक दिन रिजर्व रख दिया है।

कोरोना वायरस के कारण महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर (Qualifier) को रद्द किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज टीम को रैकिंग (ICC Ranking) के आधार पर टॉप आठ टीमों में शामिल हो चुकी हैं। पिछली बार महिला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को हराकर  मैच पर कब्जा कर लिया था।

Exit mobile version