Site icon चेतना मंच

गूगल की नई रेंज Google pixel 8,Pixel 8 Pro अपने दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च

Google pixel 8 Features

Google pixel 8 Features

Google pixel 8 Features आखिरकार गूगल ने अपनी नई रेंज Google pixel 8और pixel 8 Pro को भारत मे लॉन्च कर दिया है । ये दोनो ही फोन 5G फोन फ़्लैगशिप चिपसेट और अपने दमदार कैमरे के साथ आये है । स्मार्ट फोन के आलावा गूगल ने एक पिक्सल वॉच भी लॉन्च की है  । आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से दोनों फोन को प्री-बुक कर सकते हैं।

पिक्सल 8 प्रो में गूगल ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं जिससे यह ज्यादा किफायती और फीचर रिच स्मार्टफोन बन जाता है। गूगल ने इस बार पिक्सल सीरीज में AI का भी खूब इस्तेमाल किया है। दोनों स्मार्टफोन Tensor G3 प्रोसेसर और Android 14 के साथ लॉन्च किए गए हैं। Google ने इन्हें 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने का वादा किया है। गूगल ने इसे इतने लंबे समय तक समर्थन प्रदान करने वाली पहली कंपनी होने का दावा किया है।

आइये जानते है इसके फ़ीचर, इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे मे: Google pixel 8 Features 

Pixel 8 के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन की कीमत 75,999 रुपये है। इसका एक 256GB वेरिएंट भी है। स्मार्टफोन को हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

वहीं, Pixel 8 Pro के 12GB+128GB मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपये है। इसका एक 12GB+256GB वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। प्रो मॉडल को बे (Bay), ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

पिक्सल 8 में एक 50MP कैमरा है और पिक्सल 8 प्रो में तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 50MP, एक 48MP, और एक और 48MP कैमरा है। दोनों फोन्स की कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फास्ट ऑटोफोकस के साथ आते हैं, खासकर कम रोशनी की स्थितियों में। गूगल के कैमरा सॉफ़्टवेयर में फीचर्स में मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, नाइट साइट, टॉप शॉट, और अन्य कई विशेषताएँ शामिल हैं। दोनों फोन्स में टेंसर G3 प्रोसेसर है। इस फ़ोन में 5050mAh की बैटरी है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि 30 मिनटों में ये फ़ोन 50% तक चार्ज हो जाता है।

Pixel 8 Pro की बात करें तो इसके साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन को ग्लास फिनिश के साथ पेश किया गया है। इस सीरीज में कंपनी का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है।

दोनो मे अंतर:

दोनों में अंतर स्टोरेज कैपेसिटी, कैमरा, कलर ऑप्शन और बैटरी कैपेसिटी समेत टेम्परेचर सेंसर का है। प्रो मॉडल में आपको बेहतर कैमरा और बैटरी सपोर्ट मिलता है।

पिक्सल वॉच:
Google ने पिक्सल फोन के साथ Pixel Watch 2 को भी पेश किया है। पिक्सल वॉच 2 को फिटबिट एप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ मल्टी-पाथ हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक वर्कआउट-ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। Pixel Watch 2 को वाई-फाई और LTE वर्जन में पेश किया गया है। अपग्रेडेड Pixel Watch 2 में नया क्वाड कोर सीपीयू मिलता है। सिंगल चार्ज पर इसमें 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा है। वॉच के साथ गूगल मैप्स और जीमेल का सपोर्ट मिलता है। गूगल स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 39,900 है

Amazon ने निकाला उत्तर बताओ, स्मार्टफोन जीतो जैसा शानदार कांटेस्ट !

Exit mobile version