KBC 15: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन भी सुपर डुपर हिट हो रहा है। सितंबर महीने में शुरू हुए इस सीजन को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। यूं तो ये शो हमेशा सुर्खियों में ही बना रहता है, लेकिन इस बार एक एडिटेड फेक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर ये शो विवादों में घिर गया है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस समय देश के 5 बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर निशाना साध रही है। इसी बीच कौन बनेगा करोड़पति 15 का एक वीडियो सुर्खियों में छा गया।
केबीसी (KBC 15) में शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी :
दरअसल केबीसी के हाल ही के एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आते हैं कि – “इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है ?” इस सवाल के जो ऑप्शन थे वो कुछ इस प्रकार थे ?
- मनोहर लाल खट्टर
- शिवराज सिंह चौहान
- योगी आदित्यनाथ
- भूपेंद्र पटेल
यही नहीं आगे वीडियो में यह भी देखने को मिला है, कि हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट इस सवाल के जवाब के लिए ऑप्शन 2 यानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेता है। कंटेस्टेंट के जवाब देने के बाद फिर से अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिलती है जिसमें वो कह रहे हैं कि -“ये मध्य प्रदेश के 18 साल से मुख्यमंत्री हैं इन्होंने घोषणा तो खूब की लेकिन काम नहीं किया इसलिए इन्हें घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है। ”
केबीसी के इसी वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। शो के मेकर्स और चैनल को खूब ट्रॉल किया जा रहा है।
ये कैसा सवाल पूछा जा रहा है KBC में?
क्या ये सच है कि शिवराज सिंह जी घोषणा मंत्री हैं? pic.twitter.com/jasfC809HJ
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) October 8, 2023
क्या है इस वायरल वीडियो का सच :
दरअसल केबीसी से जुड़ा ये वीडियो बिलकुल फेक है। इसे एडिटेड किया गया है और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट का वॉइस ओवर किया गया है।
वीडियो में दिखाया गया सवाल बिल्कुल झूठ है, असल में तो सवाल कुछ और ही था। दरअसल अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से ₹20000 के लिए जो प्रश्न पूछा था वो था – “इनमें से कौन सी फिल्म खिलाड़ी की नहीं है ?”
इस प्रश्न के लिए जो ऑप्शन दिए गए थे वह कुछ इस प्रकार थे –
- साइन
- पीकू
- भाग मिल्खा भाग
- शाबाश मिट्ठू
सोनी टीवी ने पेश की सफाई :
विवादों में गिरने पर सोनी टीवी के ऑफिशल अकाउंट के जरिए स्टेटमेंट जारी किया गया है कि -“हमारे संज्ञान में कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो आया है। होस्ट की आवाज को बदलकर बेहूदा कंटेंट प्रेजेंट किया गया है। हमारे लिए शो की इंटीग्रिटी और व्यूअर्स का भरोसा ज्यादा जरूरी है। और इस मैटर को हम साइबर सेल के पास लेकर जाएंगे। हम ऐसी गलत जानकारी का खंडन करते हैं, और ऑडियंस से गुजारिश करते हैं कि वो भी ऐसे किसी भी कंटेंट जो वेरिफाइड नहीं है, उसे देखने से बचें।”
— sonytv (@SonyTV) October 9, 2023