Site icon चेतना मंच

हिंडन व यमुना पुश्ता के आसपास बिजली कनेक्शन न दिये जाएं : जिलाधिकारी

Noida News

Noida News

नोएडा (चेतना मंच)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हिंडन व यमुना नदी के पुश्ते के आसपास बसी कालोनियों में विद्युत कनेक्शन न दिए जाएं। वहीं सिंचाई विभाग को अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने एक बैठक कर पौधारोपण की समीक्षा की और जियो टैगिंग को लेकर भी सवाल उठाया और इससे संबंधी निदेश भी दिए।

जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, पौधारोपण एवं गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सर्वप्रथम जिला पौधारोपण समिति की समीक्षा की। प्रभागीय वन अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने अवगत कराया की वर्ष 2023-24 में किए गए पौधारोपण की अभी तक ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, रेलवे विभाग के द्वारा अपने द्वारा लगाए गए पौधों की अभी तक सत प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं कराई गई, इसके संबंध में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल अपने-अपने विभागों की जियो टैगिंग शत प्रतिशत पूर्ण कर ली जाए, अन्यथा ऐसी स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा सूखे एवं गीले कूड़े के निस्तारण के लिए एनजीटी एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप तत्काल कार्रवाई की जाए।

नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा

उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि हिंडन एवं यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से विकसित औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन को स्थगित किया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदूषण नियंत्रण एवं प्राधिकरणों के अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडेक्‍स रेल ट्रैक तैयार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version