Site icon चेतना मंच

हादसा: केटीएम बाइक ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

Greater Noida West

Greater Noida West

Greater Noida West : बिसरख कोतवाली क्षेत्र में थोड़ी देर पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। एक युवती को केटीएम बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। युवती की सड़क पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

कैसे और कब हुआ हादसा

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि यह पूरी घटना शाम 6:00 बजे की है। बिसरख थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर सड़क पार करते समय मिल्क लच्छी गांव के पास यह हादसा हुआ। सड़क पार करते समय युवती और केटीएम मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में युवती की मौके पर मौत हो गई है।

केटीएम बाइक चालक भी घायल

अनिल राजपूत ने बताया कि हादसे में केटीएम बाइक चालक भी घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया। मौके पर पुलिस की मौजूद है। पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई। जिसके बाद युवती के परिजन मौके पर आ गए हैं। इस मामले में बिसरख कोतवाली के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही!

सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, स्वाद बढ़ाने वाली धनिया ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version