Site icon चेतना मंच

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए धड़ाम,अपने शहर में तेल की जाने कीमत, यह चेक करें जानकारी

नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में फिर से गिरावट हो रही है।, हालांकि, देश में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 को ईंधन तेल के घरेलू दामों (Domestic fuel Price) में फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। 3 नवंबर के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर ही नजर आ रहे हैं।

2 दिसंबर को दिल्ली (Delhi Petrol Price) में पेट्रोल सस्ता हो गया था, उसके बाद से यहां भी दाम स्थिर ही नजर आ रहा है. अगर कच्चा तेल बाजार का रुख किया जाए तो बुधवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) वायदा की कीमत 1.06 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 72.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.78 प्रतिशत की गिरावट के बाद 70.18 डालर प्रति बैरल हो गया था।घरेलू बाजार (Domestic Market) में कमजोर हाजिर मांग के चलते कच्चे तेल की वायदा कीमतों में भी गिरावट हो चुकी है। वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 5,345 रुपये प्रति बैरल (Per Barrel) पर पहुंच गई।

अब एक बार नजर मार लेते हैं देश के अलग-अलग शहरों में तेल के मौजूदा रेट के बारे मे जाने

बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के नए दाम

दिल्ली में पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर,डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर मिल रहा है।

मुंबई की बात करें तो पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर है।

नोएडा :पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर है।

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर है।

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर।

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती जा रही हैं।. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें का पता लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (Indian Oil) मैसेज सेवा को ध्यान में रखकर मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना काफी जरुरी है। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड इसके. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट (Alert) कर दिया जाएगा।

 

Exit mobile version