Site icon चेतना मंच

डिमांड से ज्यादा दिलवा दूंगा रकम, कार बेचने वालों को कुछ ऐसे निशाना बना रहे साइबर ठग

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम कम नहीं हो रहा है। इस गिरोह से जुड़े लोग अलग अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहें हैं। अब अपराधी कार बाजार से बोलकर अपनी कार बेचने के इच्छुक लोगों को डिमांड से ज्यादा रकम दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। दरअसल, लखनऊ के रहने वाले विकास तिवारी मध्य प्रदेश घूमने गए थे इस दौरान उनके पास फोन आया और युवक ने कहा सर मैं कार बाजार से बोल रहा हूं क्या आप अपनी कर बेचना चाहते हैं मैं आपको आपकी डिमांड से ज्यादा कीमत दिलवा दूंगा। इसके बाद फोन करने वाले युवक ने विकास से जो कुछ भी कहा वह करते गए। करीब 30 मिनट में उनके अकाउंट से 53 हजार रुपए कट गए।

आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में साइबर सेल

इसी तरह का किस्सा लखनऊ के राहुल शर्मा और दिलीप के साथ भी हुआ है। कॉलर ने दोनों लोगों को उनकी डिमांड से भी अधिक दाम पर गाड़ी बिकवाने का जाल फेंका। इसमें दोनों ही लोग आसानी से फंस गए। राहुल व दिलीप ने भी विकास को ही तरह एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कर कॉलर के बताए हुए तरीकों को फॉलो किया और अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे। फिलहाल दोनों ही लोगों ने लखनऊ साइबर सेल में शिकायत की है। हालांकि शिकायत के आधार पर साइबर सेल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Lucknow News

ऐसे बनाया निशाना

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर गए राजधानी के विकास तिवारी के पास कॉल आई और कॉलर ने कहा कि वो कानपुर कार बाजार से बोल रहा है। वह उनकी कार के अच्छे दाम दिलवा सकता है। विकास अपनी कार बेचना ही चाहते थे। ऐसे में उन्होंने कॉलर की बात पर भरोसा कर लिया। कॉलर ने विकास से कहा कि आप एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए। उसमें आपको अपनी कार और आरसी की फोटो, अपने बैंक अकाउंट का नंबर और UPI बारकोड देना होगा। विकास ने कॉलर की बात पर भरोसा कर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया। थोड़ी ही देर में महंगे दाम पर कार बेचने का सपना देख रहे विकास के अकाउंट से 53 हजार रुपए निकल गए।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज : आधा दर्जन लाशों का पंचनामा, जानिए क्या है माजरा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version