Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्रेटर नोएडा में सीएसआर फंड द्वारा बनाए जा रहे लुक्सर के कंपोजिट विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रशंसा की।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल : बुलेट ट्रेन की रफ्तार, दिखने में शानदार देश की पहली रैपिड ट्रेन
जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर संतोष प्रकट किया
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापकों से शिक्षण कार्यों के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की। एसएमसी कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सीएसआर फंड द्वारा कराए गए विद्यालय भवन के निर्माण कार्य एवं मूलभूत सुविधाएं क्लासरूम, स्मार्ट क्लास आदि सुविधाओं का जिलाधिकारी ने समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कार्यों की प्रशंसा की।
Greater Noida News
विद्यालय परिसर तक आने वाली सडक़ की मरम्मत पर ध्यान
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर तक आने वाली सडक़ की संबंधित प्राधिकरण से वार्ता करते हुए मरम्मत कराई जाए एवं लुक्सर कंपोजिट विद्यालय को अभ्युदय विद्यालय में सम्मिलित किए जाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Greater Noida News
एसीईओ मेघा रूपम ने किया दौरा, होगा समस्याओं का जल्द निस्तारण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।