Site icon चेतना मंच

जेपी बिल्डर की लग गई लॉटरी, खूब हुई कमाई

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रसिद्ध बिल्डर जयप्रकाश एसोसिएटस ( जेपी बिल्डर) की लॉटरी लग गई है। इस लॉटरी के लग जाने से कर्ज में डूबे पड़े जेपी बिल्डर की किस्मत पलटने की उम्मीद जताई जा रही है। जेपी बिल्डर की लॉटरी लगने का यह अनोखा मामला रियल एस्टेट सेक्टर में चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि जेपी बिल्डर की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएटस दिवालिया हो चुकी है। जेपी बिल्डर के ऊपर हजारों करोड़ रूपए का कर्ज चढ़ा हुआ है। कर्ज देने वाले बैंकों ने अदालत व अलग-अलग ट्रिब्यूनल्स में जेपी बिल्डर के विरूद्ध केस दायर कर रखे हैं। कुछ मामले एनसीएलटी में भी लंबित हैं। इस बीच जेपी बिल्डर की तरफ से एक खबर प्रसारित की गई है। खबर यह फैलाई गई है कि प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह के साथ जेपी बिल्डर की एक डील हो गई है।

Noida News

इस कमाई से जेपी बिल्डर का बड़ा कर्ज उतर सकता है

इस डील के तहत अडानी समूह जेपी बिल्डर की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएटस की कर्नाटक प्रदेश में स्थित सीमेंट फैक्ट्री को खरीदने वाला है। जेपी बिल्डर की कर्नाटक प्रदेश के शाहाबाद में स्थित फैक्ट्री से हर वर्ष 1.2 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होता है। यह खबर बाजार में फैलते ही नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सक्रिय जयप्रकाश एसोसिएटस कंपनी के शेयरों में भारी उछाल आ गया है। बाजार के जानकारों ने दावा किया है कि जेपी समूह के शेयर्स में 13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इस बढ़ोतरी से कर्ज में डूबे पड़े जेपी बिल्डर की खूब कमाई हो रही है। इस कमाई से जेपी बिल्डर का बड़ा कर्ज उतर सकता है।

“नमो भारत” यानि भारत के भविष्य की तस्वीर : प्रधानमंत्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version